जम्मू, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन के लिए 6,639 तीर्थयात्रियों का 11वां जत्था शनिवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि 1,462 महिलाओं, 41 बच्चों और 181 साधुओं व साध्वियों सहित तीर्थयात्री आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो अलग-अलग काफिलों में अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम और गांदरबल के बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुए।
अधिकारियों ने बताया कि 4,302 तीर्थयात्री 159 वाहनों के काफिले में पहलगाम आधार शिविर की ओर गए जबकि 116 वाहनों में सवार 2,337 तीर्थयात्रियों ने बालटाल मार्ग को प्राथमिकता दी है।
3,880 मीटर ऊँचाई पर स्थित श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा की 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 3 जुलाई को दोनों मार्गों से शुरू हुई और 9 अगस्त को रक्षा बंधन के त्योहार के साथ सम्पन्न होगी।
अब तक 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्री इस मंदिर के दर्शन कर चुके हैं जहां प्राकृतिक रूप से निर्मित शिवलिंग बना हुआ है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: 'फ़्यूल कंट्रोल स्विच हो गए थे बंद', शुरुआती जांच रिपोर्ट हुई जारी
Video: वैवाहिक विवाद में युवक ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान! पत्नी की दिल दहला देने वाली चीखें, वीडियो हुआ वायरल
टूट जाएगा Brett Lee का महारिकॉर्ड, जमैका टेस्ट में सिर्फ एक विकेट चटकाकर इतिहास रच देंगे Mitchell Starc
Chhangur Baba Conversion Gang : छांगुर बाबा धर्मांतरण के लिए कोड वर्ड में करता था बात, एटीएस की पूछताछ में हुआ खुलासा
अपने स्तन के दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च '