लिवरपूल, 28 अप्रैल .लिवरपूल ने रविवार को एनफील्ड में टोटनहम को 5-1 से करारी शिकस्त देकर प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम किया और इंग्लिश टॉप-फ्लाइट फुटबॉल में मैनचेस्टर यूनाइटेड के 20 खिताबों की बराबरी कर ली.
आर्ने स्लॉट की टीम ने शुरुआती झटका खाने के बाद जबरदस्त वापसी की और पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा.
60,000 से अधिक दर्शकों की गूंज के बीच मुकाबला शुरू हुआ. शुरुआती हमलों के बावजूद लिवरपूल को 12वें मिनट में झटका लगा, जब डोमिनिक सोलांके ने जेम्स मैडिसन के कॉर्नर से शानदार हेडर लगाकर टोटनहम को बढ़त दिला दी. लेकिन लिवरपूल ने महज चार मिनट बाद लुईस डियाज़ के गोल से बराबरी हासिल कर ली, जिसे वीएआर ने मंजूरी दी. इसके बाद एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने 24वें मिनट में शानदार गोल कर लिवरपूल को बढ़त दिला दी. फिर कोडी गाकपो ने तीसरा गोल दागकर टोटनहम की मुश्किलें बढ़ा दीं.
दूसरे हाफ में लिवरपूल का जलवा, सालाह का सेल्फी सेलिब्रेशन
दूसरे हाफ में भी लिवरपूल ने अपना दबदबा कायम रखा. टॉप स्कोरर मोहम्मद सालाह ने डोमिनिक सोबोस्लाई के पास पर शानदार गोल दागा और उसके बाद एक फैन का फोन लेकर ‘कॉप एंड’ के सामने सेल्फी ली, जिससे स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई.
लगातार गूंजते नारों वी आर गोइंग टू विन द लीग और वी शैल नॉट बी मूव्ड ने माहौल को और खास बना दिया. 70वें मिनट में टोटनहम के डेस्टिनी उडोगी के आत्मघाती गोल ने लिवरपूल की बढ़त 5-1 कर दी और मुकाबला पूरी तरह एकतरफा हो गया.
फैन्स ने मुकाबले से पहले एनफील्ड के बाहर लिवरपूल 20 टाइम चैंपियंस के झंडे और स्कार्फ्स लहराए. कोविड के कारण 2020 में जश्न नहीं मना सके लिवरपूल फैन्स ने इस बार खिताबी जीत का भरपूर आनंद उठाया.
—
—————
दुबे
You may also like
केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से पहले तैयारियां तेज, 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर परिसर
2 मई से बदलेगा मौसम का मिजाज, एनसीआर में 1 सप्ताह तक हल्की और तेज बारिश के आसार
Pakistani Actors Insta Accounts: पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला, भारत ने ब्लॉक किए पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट
सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! रिटायरमेंट उम्र बढ़ी, अब नौकरी मिलेगी ज्यादा समय तक – सरकार ने किया ऐलान! 〥
Raipur-Delhi National Highway : रास्ता होगा आसान, लेकिन जेब होगी ढीली! ट्रैफिक 0% बढ़ा, जानें वजह 〥