रांची, 5 मई . बिरसा मुंडा फन पार्क, रिलेशन और एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जेल पार्क रांची में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में कई छात्र छात्राओं ने हिस्सा लेकर प्रस्तुति दी. एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के कलाकारों ने सामाजिक सरोकार के तहत झारखंड में युवाओं में बढ़ रहे नशा और इसके नुकसान को लेकर नुक्कड़ नाटक नशे को करें ना और जिंदगी को करें हां पेश किया. नुक्कड़ नाटक के जरिए युवाओं को नशा न करने और इसके दुष्प्रभाव को कलाकारों ने कहानी के तौर पर प्रस्तुत किया.
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोनिया मिश्रा ने निंबूड़ा – निंबूड़ा गाने पर नृत्य पेश किया.
वहीं मिमक्री में मोहित माईकल ने नाना पाटेकर, शाहरूख खान, संजय दत्त की आवाज निकालकर दर्शकों की तालियां बटोरी.
इसके बाद रिया और कोमल की जोड़ी ने लंदन ठुमकदा गाने पर सबको झूमाया.
वहीं अर्थव सिन्हा ने तू मेरी गाने पर नृत्य पेश किया. इसके बाद नन्हें कलाकार दक्ष दिवित ने झूम बराबर झूम गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी डॉ अनिल कुमार, अम्बेडकर रीजेंट आक्सफोर्ड स्कूल धुर्वा की निदेशिका संगीता कुमारी, जेल पार्क रांची के संचालक आर्यन चोपड़ा, एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के निदेशक आकाश दीप ने संयुक्त रूप सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
पार्क में मिलने के बहाने बुलाया और फिर वहीं काट डाला अपने गे पार्टनर का प्राइवेट पार्ट, इस बात से थी नाराजगी 〥
पहलगाम हमला: शांति की अपील करने वाली हिमांशी को ट्रोल्स ने निशाना क्यों बनाया?
आदिशक्ति श्रृंखला के शिव ने अपना फिटनेस फंडा साझा किया! हमेशा फिट रहने के लिए अपने आहार में शामिल करें ये खाद्य पदार्थ
लिवर इन्फेक्शन के ये त्वचा लक्षण आपको चौंका देंगे!
बिल्कुल भी पढ़े-लिखे नहीं थे युवक-युवतियां, लेकिन कंपनी फिर भी उन्हें देती थी 10 लाख रुपए, वजह जान पुलिस के भी उड़ गए होश.! 〥