-31 जुलाई तक चलेंगी स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां
गुरुग्राम, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत गुरुग्राम जिला के शहरी क्षेत्रों में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान की शुरुआत हो गई है। यह विशेष स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर आधारित जागरूकता और स्वच्छता गतिविधियां होंगी।
नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) सुमित कुमार ने मंगलवार को बताया कि यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा, बल्कि शहर को बीमारियों से मुक्त रखने में भी सहायक सिद्ध होगा। अभियान के तहत एक से छह जुलाई स्वच्छ हाथ-स्वच्छ घर, सात से 13 जुलाई स्वच्छ पड़ोस, 14 से 20 जुलाई स्वच्छ शौचालय, 21 से 27 जुलाई-स्वच्छ ड्रेन व वाटर बॉडीज तथा 28 से 31 जुलाई स्वच्छ सार्वजनिक स्थल आदि विशेष स्वच्छता गतिविधियाँ की जाएंगी। संयुक्त आयुक्त ने सभी नागरिकों, संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से इस अभियान में भाग लेने की अपील की है ताकि मिलकर गुरुग्राम को एक स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर शहर बनाया जा सके।
(Udaipur Kiran)
You may also like
जगन्नाथ रथ यात्रा में बेकाबू हाथियों को संभालने में अनंत अंबानी ने की थी मदद, वनतारा से अहमदााबद पहुंची थी टीम
Kolkata Law College Gangrape : कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप का मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
पहला टेस्ट : ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल की सबसे बड़ी जीत
'येलो सी' में 'रोडियोएक्टिव लेवल्स' पर नहीं हुआ कोई बड़ा बदलाव : साउथ कोरिया यूनिफिकेशन मिनिस्ट्री
कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर का निशिकांत दुबे पर हमला, कहा- उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं