अगली ख़बर
Newszop

मुख्यमंत्री ने 'नियुत मोइना 2.0' योजना के तहत चेक वितरण किया शुरू

Send Push

– 3.5 लाख से अधिक छात्राओं को 2025–26 में मिलेगा लाभ

गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Assam के Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने Monday को सरुसजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुवा खेल परिसर में ‘Chief Minister नियुत मोइना योजना 2.0’ के चेक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य की बेटियों के लिए आशा की किरण बन गई है.

डॉ. सरमा ने बताया कि 2025–26 सत्र में 3.5 लाख से अधिक छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा, जबकि पिछले वर्ष 1.6 लाख छात्राओं ने लाभ प्राप्त किया था. योजना के तहत उच्चतर माध्यमिक की छात्राओं को 1,000 रुपये, स्नातक की छात्राओं को 1,250 रुपये और परास्नातक स्तर पर 2,500 रुपये प्रति माह सहायता दी जाएगी.

Chief Minister ने कहा कि इस योजना से राज्य में बाल विवाह पर रोक लगाने में मदद मिली है और छात्राओं में आत्मनिर्भरता की भावना बढ़ी है. उन्होंने छात्राओं से सकारात्मक सोच के साथ समाज को रोशन करने और शिक्षा पूरी कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया.

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. रानोज पेगू, सांसद भुवनेश्वर कलिता, सांसद बिजुली कलिता मेधी समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें