उत्तर दिनाजपुर, 14 अक्टूबर (हि. स). अवैध खनन के खिलाफ मंगलवार को चोपड़ा ब्लॉक में मंगलवार को अभियान चलाया गया. चोपड़ा थाने के आईसी सूरज थापा के नेतृत्व में पुलिस ने सोनापुर महानंदा घाट पर अभियान चलाया. इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक अर्थमूवर और ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले आई.
चोपड़ा थाने के आईसी सूरज थापा ने कहा कि मानसून के दौरान नदी से रेत निकालना प्रतिबंधित है. प्रतिबंध अभी समाप्त नहीं हुआ है. फिर भी ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से रेत की खनन हो रही है. इसी के खिलाफ सोनापुर महानंदा घाट पर अभियान चलाया गया है. मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. जबकि 12 थर्मोकपल बोर्ड समेत कुछ रेत खनन उपकरण नष्ट किये गए है. वहीं, एक अर्थमूवर और ट्रैक्टर जब्त किये गए है. उन्होंने बताया कि आगे भी उनका अभियान जारी रहेगा.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
यूएई में पत्नी की हत्या में 12 साल से फरार चल रहे आरोपी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
भारत तभी आत्मनिर्भर बनेगा जब हर नागरिक स्थानीय उत्पादों को अपनाने का संकल्प लेगा : सांसद
रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों ने 117 अभ्यार्थियों का किया चयन
गुटका खाता था पति, झगड़े से तंग पत्नी ने लगाई फांसी
8वें वेतन आयोग का धमाका! 1.2 करोड़ कर्मचारियों की सैलरी कब दोगुनी होगी? रिपोर्ट में खुलासा