फिरोजाबाद, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव रोड पर गुरुवार को सड़क पर दौड़ती एक ब्रेजा कार अचानक आग का गोला बन गई। फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत बछगांव रोड पर गुरुवार को एक ब्रेजा कार ने बलेनो कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ब्रेजा चालक ने कार को दौड़ा दिया। टक्कर के कारण ब्रेजा कार से सीएनजी गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव होने के कारण कार में अचानक आग लग गई। चालक ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बलेनो कार के चालक अभिषेक ने बताया कि वह एटा से आगरा बैंक के काम से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। लापरवाही से चलाते हुए वह बछगांव रोड की तरफ़ भागने लगा तभी कार में आग लग गई।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नारखी राकेश कुमार गिरी का कहना है कि कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स में 49 वें माइंस सुरक्षा सप्ताह के तहत् कार्यशाला आयोजित
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर के नंद घर का दौरा किया, समग्र विकास मॉडल की सराहना की
शुभमन गिल को नहीं मिली टीम इंडिया की कप्तानी, BCCI का बड़ा निर्णय
वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग की शुरुआत, 17 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
18 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से