मीरजापुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विंध्याचल थाना क्षेत्र की एक किशोरी से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में नामजद आरोपित को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि बीते 17 अगस्त को पीड़िता ने जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा खुर्द गांव, बनवारीपुर मजरा निवासी आशीष बिंद पुत्र स्व. पप्पू बिंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि युवक ने शादी का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपित की तलाश शुरू की। सोमवार को उप निरीक्षक अखिलेश्वर यादव की टीम ने आरोपित को दबोच लिया और विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
पीएम मत्स्य संपदा योजना से हरिद्वार के किसान की बढ़ी आय, भूदेव सिंह ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
पीएम मत्स्य संपदा योजना से हरिद्वार के किसान की बढ़ी आय, भूदेव सिंह ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
हरी अलसी के बीज: स्वास्थ्य समस्याओं का प्राकृतिक समाधान
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़, बिना डिग्री के चला रहा था क्लिनिक
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा