– कलेक्टर ने किया शहर की विभिन्न स्लम बस्तियों का निरीक्षण, नाली, सड़क एवं बिजली की सुविधाओं का लिया जायजा
नीमच, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नीमच शहर में स्लम एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत एकता कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, यादव मण्डी, रावण रूण्डी एवं गाडोलिया बस्ती, ग्वालटोली व अन्य स्लम बस्तियों में आश्रय निधि से सड़क, बिजली, नाली आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए स्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करें। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच शहर की एकता कॉलोनी, अम्बेडकर कालोनी, यादव मण्डी, नीमच सिटी, रावण रूण्डी एवं गाडोलिया बस्ती, बरूखेड़ा रोड़ स्थित स्लम बस्तियों का निरीक्षण के दौरान नीमच न.पा. सीएमओ दुर्गा बामनिया को दिए। इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, परियोजना अधिकारी शहरी विकास चंद्रसिह धार्वे, तहसीलदार संतोष कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर चंद्रा ने अम्बेडकर कालोनी स्थित आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर, स्कूल परिसर की प्रीकास्ट बाउण्ड्रीवाल बनाकर, मैदान का समतलीकरण कर खेल मैदान तैयार करवाने के निर्देश न.पा.सीएमओं को दिए। उन्होंने वाल्मिकी बस्ती, एकता कालोनी, जयसिंगपुरा रोड़स्थित पांच गलियों में नाली, सड़क निर्माण के प्रस्ताव भी बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्वालटोली, गाडोलिया बस्ती, रावणरूण्डी नई आबादी, यादव मण्डी का निरीक्षण कर इन बस्तियों में उपलब्ध सड़क, बिजली, नाली निर्माण आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और शेष गलियों को सी.सी., नाली निर्माण के स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक शाला का निरीक्षण
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने ग्वालटोली, गाडोलिया बस्ती के निरीक्षण दौरान वहॉं संचालित आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आंगनवाड़ी भवन में संचालित प्राथमिक विद्यालय के पास बने सामुदायिक भवन में शिफ्ट करवाने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
IND vs ENG: किस्मत को धोखा दे गए ध्रुव जुरेल! 2 गेंद में 2 बार हुए आउट, टीम इंडिया का काम किया खराब
ताजमहल के रहस्यमय दरवाजे: क्या छिपा है इसके अंदर?
क्या सच में झूठ बोलने पर कौआ काटता है? जानें इसके पीछे की सच्चाई
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है
आज का कन्या राशिफल, 1 अगस्त 2025 : आपकी मेहनत से लोग प्रभावित होंगे, सेहत का रखें ख्याल