हरिद्वार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नारसन पुलिस चौकी क्षेत्र में गश्त के दौरान चेतक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक कांवड़िया हाईवे किनारे बेसुध हालत में मिला। पुलिस ने तत्काल मानवता का परिचय देते हुए युवक को प्राथमिक उपचार दिलाया और जूस व भोजन उपलब्ध कराकर चौकी नारसन लाया।
कुछ समय बाद युवक की हालत में सुधार होने पर उसने अपना नाम अमित, पुत्र मनाेहर लाला पता भिवानी, हरियाणा और परिजनों का संपर्क नंबर पुलिस को बताया। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर उन्हें चौकी बुलाया और युवक को सकुशल सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि उनका पुत्र कई दिनों से संपर्क में नहीं था और वे उसकी तलाश कर रहे थे। युवक को सुरक्षित पाकर परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
(फोटो) जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने राज्यपाल से की भेंट
पूसीरे ने मानसून के दौरान ट्रेन परिचालन के लिए संरक्षा उपायों को किया सुदृढ़
बीटीसी चुनावः कोकराझार में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा
लोग राहत का बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार, एक हफ्ते बाद भी नहीं पहुंची सरकार : जयराम ठाकुर
डा. राजन सिंह ने संभाला मंडी जोन के आयुष उपनिदेशक का कार्यभार