-मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
-उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने दी खेल दिवस की शुभकामनाएं
-नेहरू स्टेडियम में पुराने हॉस्टल की जगह नया भवन बनाने की घोषणा
गुरुग्राम, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेजर ध्यान चंद की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम, गुरुग्राम में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्योग एवं वाणिज्य, वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। साथ ही प्रतिभागी खिलाडिय़ों को फिट इंडिया की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में तीन अर्जुन अवार्डी खिलाडिय़ों गीता जुत्शी, नेहा राठी और यशपाल सोलंकी को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न खेल प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले उर्मिला डागर, चिराग, अक्षय, अशोक कुमार कोच को भी सम्मानित किया गया। मंत्री राव नरबीर सिंह ने मेजर ध्यान चंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी हमेशा देश का नाम रोशन करते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन और बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
मंत्री ने बच्चों से नशे की बुराई के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने और स्वयं व अपने परिवार को पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया। विधायक मुकेश शर्मा की मांग पर उन्होंने स्टेडियम के पुराने हॉस्टल को तुड़वाकर खिलाडिय़ों के लिए नया भवन बनाने की घोषणा भी की। गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने मेजर ध्यान चंद के खेल कौशल से खिलाडिय़ों को परिचित कराया। भारत को ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल दिलाने में उनका बड़ा योगदान रहा। विधायक ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों के साथ नेहरू स्टेडियम से जुड़े अपने संस्मरण भी साझा किए। गुरु द्रोण की धरा गुरुग्राम के इस स्टेडियम ने कई बेहतरीन खिलाड़ी देश को दिए हैं। उन्होंने खेल परिसर के विकास की मांग मंत्री के समक्ष रखी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम परमजीत चहल, जिला खेल अधिकारी आरती सोलंकी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran)
You may also like
संभल हिंसा रिपोर्ट अविश्वसनीय, प्रमाणिकता का अभाव: पीएल पुनिया
सीएम एमके स्टालिन की बड़ी पहल, संघीय ढांचे को सशक्त करने के लिए राज्यों से अपील
Dilshan Madushanka ने रचा इतिहास, वनडे हैट्रिक लेकर चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा के क्लब में हुए शामिल
Box Office: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' 16वें दिन से फांकने लगी धूल, रजनीकांत की 'कुली' भी डगमगाने लगी है
ग्वालियरः मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण