वाराणसी, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । वाराणसी प्रयागराज राजमार्ग पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित एक ढाबे के कमरे में बुधवार शाम एक स्नातकोत्तर छात्रा की गला रेत कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल की गहन छानबीन की गई।
मृतका की पहचान मेहंदीगंज निवासी अल्का बिंद (22) पुत्री चंद्रशेखर बिंद के रूप में हुई है, जो रूपापुर स्थित एक डिग्री कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल की पुत्री अदिति पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचीं।
जानकारी के अनुसार अल्का सुबह कॉलेज के लिए घर से निकली थी, लेकिन कॉलेज न जाकर पास के ही एक ढाबे (विधान ढाबा) पर पहुंच गई। दोपहर बाद तक जब वह घर नहीं लौटी और उसके फोन पर संपर्क नहीं हो सका, तो परिजन कॉलेज पहुंचे। वहां उसकी कोई जानकारी न मिलने पर परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की और बाद में पुलिस को सूचना दी।
शाम को पुलिस ने ढाबे के एक कमरे में छात्रा का गला कटा रक्तरंजित शव बरामद किया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि अल्का को किसी जानने वाले ने फोन कर ढाबे पर बुलाया और किसी कारण या प्रेम संबंधों में उसकी हत्या कर दी ।
मौके पर पहुंचे डीसीपी गोमती जोन, एडीसीपी और एसीपी राजातालाब सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। घटना के बाद ढाबे के बाहर बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। उधर,छात्रा के पिता ने मीडिया कर्मियों को बताया कि बेटी सुबह नाै बजे घर से पेपर देने के नाम पर काॅलेज के लिए निकली। अपरान्ह तक जब घर नही पहुंची तो हमने बेटी के फोन पर कॉल किया तो उसका मोबाईल स्विच ऑफ बताने लगा। इसके बाद हम लोग डिग्री कालेज पहुंच जानकारी की तो पता चला कि उसका कोई पेपर ही नहीं था। उसकी काफी खोजबीन के बाद मिर्जामुराद पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिर पुलिस से जानकारी मिली की रुपापुर स्थित नेशनल हाईवे के किनारे ढाबे पर एक युवती कमरे में मृत पड़ी है। मौके पर पहुंचा तो बेटी का रक्तरंजित शव मिला। छात्रा दो भाई एक बहन में सबसे बड़ी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज की स्टॉक मार्केट में सपाट एंट्री, लिस्टिंग के बाद बिकवाली से आईपीओ निवेशकों को हुआ नुकसान
अजमेर में जलभराव की परवाह किए बिना ख्वाजा के दीदार को निकले लोग, जायरीन ने एक-दूसरे का हाथ थामकर तय किया सफर
Baba Vanga prediction: क्या अगले 2 दिनों में दुनिया पर आएगा कोई बड़ा संकट? बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने हिला दी पूरी दुनिया
QUAD में भी दिखा अमेरिका का पाकिस्तान प्रेम, एक्सपर्ट ने भारत को चेताया, नई दिल्ली को क्यों संभलकर चलने की जरूरत?
BabaVanga 2025 Prediction: 2025 में आएगा आर्थिक भूचाल? बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप