बोकारो, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कुरमी समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल किए जाने के प्रस्ताव के विरोध में बुधवार को आदिवासी समाज ने रैली निकाली.
बिरसा मुंडा नया मोड़ चौक पर जिले के विभिन्न इलाकों से हजारों आदिवासी एकत्र हुए और जुलूस की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय तक मार्च किया. रैली के दौरान आदिवासी समाज ने सरकार को चेतावनी दिया कि उनकी संस्कृति, पहचान और अधिकारों पर कोई समझौता स्वीकार्य नहीं होगा.
आदिवासी नेताओं ने कहा कि कुरमी समाज की एसटी में शामिल किए जाने की मांग उनके अधिकार और अस्तित्व पर हमला है. महिला आदिवासी नेता अंबिका बांसकेय ने कहा कि हम कुर्मी समाज से दुश्मनी नहीं रखते, लेकिन हमारी पूजा, परंपरा और भाषा अलग है. जंगल, पेड़ और पत्थर से हमारा संबंध हमारी पहचान है. इसे खतरे में नहीं आने देंगे.
रैली में जयपाल नगर, बिरसा वासा, गुमला नगर, बांसगोड़ा सहित कई क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं और पुरुष शामिल हुए.
आंदोलन के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया था. उपायुक्त कार्यालय क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था और आसपास की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद कराया गया. यह रैली राज्यव्यापी आदिवासी आक्रोश महारैली अभियान का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर को चाईबासा से हुई थी और यह अभियान 25 अक्टूबर को घाटशिला में समाप्त होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं घुसेंगे` – जानिए चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
एमसीबी: जिले में SIS ग्रुप करेगा पंजीयन शिविर का आयोजन, युवाओं को सुरक्षा क्षेत्र में मिलेगा स्थायी रोजगार
अंबिकापुर: दो दिवसीय संक्रमण नियंत्रण प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन
9 अक्टूबर 2025 कर्क राशिफल: व्यापार में होगा अपार धन लाभ, सेहत का रखना होगा ध्यान
मुंबई कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के बाद मचा घमासान, जानिए BMC चुनाव से पहले बनने की जगह क्यों बिगड़ रही बात