– वर्तमान में जिले में 36 पेट्रोल पंपों पर 57 शक्ति दीदियां संभाल रही हैं जिम्मेदारी
ग्वालियर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण की दिशा में शक्ति दीदी के नाम से प्रेरणादायी पहल हुई है। इस पहल के तहत जरूरतमंद महिलाओं को पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में जिला प्रशासन द्वारा नौकरी दिलाई जा रही है। आज यानि शुक्रवार को “शक्ति दीदी” पहल के तहत सात जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी मिलने जा रही है। ज्ञात हो कि शक्ति दीदी के तहत पहले से ही शहर में 57 महिलाएं यह भूमिका सफलतापूर्वक निभा रही हैं।
कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुँचकर महिलाओं को “शक्ति दीदी” के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी दिलायेंगे। महिला फ्यूल वर्कर के रूप में तैनात शक्ति दीदी की ड्यूटी की अवधि प्रात: 9 बजे से सायंकाल पांच बजे तक रहेगी।
कलेक्टर शुक्रवार को प्रात: 11.30 बजे इन्द्रप्रस्थ फिलिंग स्टेशन गोले का मंदिर पर छाया, कल्पना भदौरिया व कृष्णा शर्मा को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपेंगीं। इसी तरह एसडीएम अतुल सिंह सरोज फ्यूल शॉपी विक्की फैक्ट्री तिराहा पर पूजा विश्वकर्मा को, संयुक्त कलेक्टर डीएन सिंह सेठ रतिलाल बेचारदास पम्प फूलबाग पर आरती को, संयुक्त कलेक्टर वंदना जैन विवेक ऑटोमोबाइल सांई बाबा मंदिर रोड फूलबाग पर शिवानी बाथम को एवं एसडीएम अशोक चौहान रामजानकी फ्यूल गदाईपुरा मुरैना रोड पर नीतू को “शक्ति दीदी” के तहत फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
फ़्लाइट में एक शख़्स को थप्पड़ मारने का मामला, इंडिगो एयरलाइंस ने जारी किया बयान
इन बेटियों को नहीं मिलेगा पिताˈ की प्रोपर्टी में कोई हिस्सा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
मर्द रात को दूध में मिलाकरˈ खाएं ये चीज, बढ़ जाएगी शारीरिक शक्ति, रातभर रहोगे एक्टिव
क्या है आजपा जाप? जानें प्रेमानंद जी महाराज के सरल ध्यान पथ का रहस्य
जनरल हॉस्पिटल में नए मोड़: ब्रिट और जेसन के बीच बढ़ती जटिलताएँ