बोकारो, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । चास मुफ्फसिल थाना से सटे पुरानी भूमि विवाद में शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई । जिसे सुलझाने गई पुलिस स ही दोनों पक्षों के लोग उलझ गए। इस घटना में चास मुफ्फसिल थाना के एसआई मकसूद आलम के सिर में गंभीर चोट आई। हमलावरों ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी। चास सीडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि काला पत्थर गांव चास मुफ्फसिल थाना के सेट बाउंड्री के बगल की जमीन विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। इसी भूखंड को लेकर शर्मा और गोराई परिवार के बीच लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवादित जमीन पर दोनों पक्षों के पहुंचने से झगड़ा शुरू हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमलावरों ने हमला कर दिया। इसमें सब इंस्पेक्टर मकसूद आलम का सिर फट गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। एसडीपीओ ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
भारत को निशाना बनाकर एलन मस्क पर भड़के ट्रंप के क़रीबी सलाहकार
पितृपक्ष : श्राद्ध और तर्पण से मिलेगा पूर्वजों का आशीर्वाद
'जलवायु पतन मानव-निर्मित, प्राकृतिक नहीं', उत्तर भारत में आए बाढ़ पर आचार्य प्रशांत
खाटूश्याम के भक्तों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 43 घंटे तक बंद रहेंगे बाबा श्याम के दर्शन, जानें पूरी समय-सारणी
जब चलती ट्रेन` के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है