नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को मानव व्यवहार एवं सम्बद्ध विज्ञान संस्थान (इहबास) का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां इलाज के आए मरीजों से बातचीत भी की।
मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में इहबास अस्पताल को अत्याधुनिक मशीनें, नई बिल्डिंग, ओपीडी और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत इहबास अस्पताल की दुर्दशा है।उन्होंने कहा कि अब दिल्लीवासियों को समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित इहबास प्रमुख मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान अनुसंधान संस्थान है। यह रोगियों के लिए उच्च-स्तरीय देखभाल, शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसंधान सेवाएं प्रदान करता है। यह भारत और दुनिया के अग्रणी मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों में से एक है। इसमें रोजाना की ढाई-तीन हजार ओपीडी होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने इतनी बड़ी संपत्ति की लगातार अनदेखी की। उन्होंने कहा कि 2012 से अब तक इहबास में नई एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन तक उपलब्ध नहीं कराई गईं। यह लापरवाही उस पिछली सरकार की संवेदनहीनता का प्रमाण है जिसने जनता की जरूरतों को नजरअंदाज किया।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
पेशाब में झाग आने` का क्या मतलब होता है? आयुर्वेदिक न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया क्या करें और कैसे दूर होगी दिक्कत
भारत के डरावने रेलवे स्टेशनों की कहानी
वाह रे लोग वह` मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
कीमोथेरेपी से भी 10` हज़ार गुना ज्यादा असरदार माने जाने वाले इस देसी फल ने चौंका दिए साइंटिस्ट जानिए कैसे करता है कैंसर को खत्म
आ गए मेरी मौत` का तमाशा देखने नाना पाटेकर की क्रांतिवी का आइकॉनिक सीन जो कभी लिखा ही नहीं गया