कोलकाता, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार शाम राजभवन में आयोजित पारंपरिक चाय समारोह में हिस्सा लिया। इस समारोह की मेज़बानी राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने की थी। दरअसल ऐसी परंपरा रही है कि स्वतंत्रता दिवस की शाम राज्य की प्रशासनिक प्रमुख और संवैधानिक प्रमुखों की औपचारिक मुलाकात होती है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शाम पांच बजे राजभवन पहुंचीं। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी, राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती भी मौजूद थे। इसके तुरंत बाद वाम मोर्चा अध्यक्ष बिमान बोस और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य भी राज्यपाल के निमंत्रण पर राजभवन पहुंचे।
समारोह के दौरान विभिन्न दलों के नेताओं ने एक-दूसरे से औपचारिक अभिवादन किया। हर साल की तरह इस वर्ष भी राजभवन में स्वतंत्रता दिवस की शाम को यह चाय पार्टी आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका उषा उत्थुप भी दिखाई दीं। राज्यपाल और उनकी धर्मपत्नी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा, यह दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि कर्तव्य निभाने का भी है।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, स्वतंत्रता दिवस हम सबका है। आज के दिन राजनीतिक मतभेदों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। यह दिन एकता का है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Infinix GT 30 5G+ का धमाकेदार आगमन, जानें भारत में इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस
यूपी पुलिस के 17 जवानों को असाधारण बहादुरी के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा
Health Tips: रात में सोने से पहले करले आप भी एक गिलास दालचीनी के पानी का सेवन, मिलेगी इन बीमारियों में....
एशिया कप के लिए गिल से ज्यादा उपयुक्त जायसवाल : आकाश चोपड़ा
Vivo Y400 , Realme 15 और Nothing 3a का फुल कम्पेरिजन सही चुनाव कौन सा है?