– मप्र स्थापना दिवस राज्य शासन एवं एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
भोपाल, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर Saturday को भोपाल में आयोजित ‘अभ्युदय Madhya Pradesh’ कार्यक्रम के दौरान एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए उज्जैन एयरपोर्ट के विकास के लिए Madhya Pradesh शासन के विमानन विभाग एवं एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. यह एमओयू Chief Minister डॉ मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञ उपस्थित थे.
Chief Minister डॉ यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह समझौता उज्जैन को हवाई संपर्क से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. इससे न केवल उज्जैन, बल्कि पूरे मालवा क्षेत्र को नए औद्योगिक, पर्यटन और आर्थिक अवसर प्राप्त होंगे.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य देश के प्रत्येक प्रमुख तीर्थ एवं पर्यटन केंद्र को हवाई संपर्क से जोड़ना है, और उज्जैन एयरपोर्ट का विकास उसी दिशा में एक सशक्त पहल है.
इस समझौते पर Madhya Pradesh शासन की ओर से विमानन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार शुक्ला तथा एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अध्यक्ष विपिन कुमार (आईएएस) ने हस्ताक्षर किए. इस एमओयू का उद्देश्य उज्जैन एयरपोर्ट को एटीआर-72 श्रेणी के विमानों के संचालन के लिए विकसित करना तथा भविष्य में ए-320/321 श्रेणी के बड़े विमानों के संचालन की संभावनाओं को साकार करना है.
उल्लेखनीय है कि उज्जैन के निकट स्थित दताना हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा. उज्जैन एयरपोर्ट एटीआर-72 विमानों के लिए आईएफआर कंडीशन्स (जिसका आशय है कि रात में भी उड़ान भरी जा सकती है) में संचालन हेतु विकसित किया जाएगा. इस कार्य के लिए 241 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी, जो कि Madhya Pradesh शासन एएआई को नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एएआई) द्वारा एयरपोर्ट का विकास कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा.
उज्जैन एयरपोर्ट विकसित होने से पश्चिमी Madhya Pradesh में पर्यटन एवं व्यावसायिक क्षेत्र में नवीन अवसर सृजित होंगे तथा आर्थिक गतिविधियां को बल मिलेगा. उज्जैन सीधे देश विदेश से हवाई मार्ग से जुड़ सकेगा. एयरपोर्ट स्थापित होने से लगभग 100 प्रत्यक्ष तथा लगभग 300 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे. उज्जैन प्रदेश का नौवां एयरपोर्ट होगा तथा इससे Madhya Pradesh नागरिक विमानन नीति 2025 में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में प्रगति होगी.
मुख्य बिंदुभारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा 45 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि उज्जैन एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए स्वीकृत की गई है. राज्य शासन द्वारा परियोजना की शेष लागत, यदि स्वीकृत राशि से अधिक होगी, वहन की जाएगी. 241 एकड़ अतिरिक्त भूमि राज्य शासन द्वारा निःशुल्क एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को उपलब्ध कराई जाएगी. विकास कार्य पूर्ण होने के बाद एयरपोर्ट को स्वामित्व के आधार पर एएआई को हस्तांतरित किया जाएगा. उज्जैन एयरपोर्ट को 2028 के सिंहस्थ महाकुंभ के पूर्व संचालन योग्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किए गए सर्वेक्षण में यह पाया गया कि एटीआर-72 विमानों के संचालन के लिए आवश्यक तकनीकी मानक (Obstacle Limitation Surface) अनुकूल हैं. यह परियोजना उज्जैन को धार्मिक, सांस्कृतिक, औद्योगिक एवं पर्यटन दृष्टि से वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी.
Chief Minister ने बाग प्रिंट का ठप्पा लगाकर पारंपरिक कला को किया प्रोत्साहितChief Minister डॉ मोहन यादव ने Madhya Pradesh स्थापना दिवस के उद्घाटन समारोह में लाल परेड ग्राउंड भोपाल में जहां Madhya Pradesh के हस्तशिल्प, टेक्सटाइल और स्थानीय उद्योगों का प्रदर्शन किया गया. Chief Minister डॉ यादव ने बाग प्रिंट के युवा शिल्पकार राष्ट्रीय एव अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद बिलाल खत्री के स्टॉल का अवलोकन किया और खुद बाग प्रिंट का ठप्पा लगाकर इस पारंपरिक कला की महत्ता को रेखांकित किया. इस पर अवसर पर मंत्री एव अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.
——————–
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

ind w vs sa w final: 73 मीटर लंबा मैच का पहला छक्का, वाह शेफाली वाह, स्टैंड में बैठे सचिन को याद दिलाया उनका फेवरेट सिक्सर

Vastu Tips : घर में बार-बार झगड़े हो रहे हैं? जानें वास्तु के अनुसार बुरी नजर के संकेत

अमेरिका का वर्क वीजा और ग्रीन कार्ड पाने के लिए देना पड़ सकता है DNA सैंपल! नया नियम लाने की तैयारी

AUS vs IND: टिम डेविड का धमाका, अक्षर पटेल की गेंद पर जड़ा 129 मीटर लंबा छक्का, देखें वीडियो

ICC Women World Cup: बस बेटियों के जीतने का इंतजार, सूरत के दो डायमंड कारोबारी करेंगे इनामों की बारिश, जानें ऐलान





