पानीपत, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने घर से बिजली की तार व गैस सिलेंडर चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का गैस चूल्हा व सिलेंडर बरामद किया है। आरोपियों की पहचान कैराना यूपी निवासी नईम व दानिश व सहारनपुर के सोरम गांव निवासी नावेज के रूप में हुई है।
थाना चांदनी बाग में पूछताछ के दौरान आरोपी नईम ने पुलिस को बताया वह ठेकेदारी करता है। बलजीत नगर निवासी नरेंद्र ने उसको मकान में टाइल लगाने का 75 हजार रूपए में ठेका देकर 7 हजार रूपए नकद दिए थे। उसने मिस्त्री दानिश व नावेज को काम पर लगा रखा था। काम लगभग पूरा होने वाला था तो उसने मकान मकान मालिक नरेंद्र से पैसे मांगे।
नरेंद्र ने काम पूरा होने के बाद पैसे देने की बात कही। पैसों को लेकर हुई कहासुनी की रंजिश रख उसने से दानिश व नावेज से मकान में लगाई कुछ टाइल तुड़वा दी और बची बिजली फिटिंग की तार व छोटा सिलेंडर व गैस चूल्हा चोरी करवा दिया। उन्होंने चोरी की बिजली की तार राह चलते अज्ञात कबाड़ी को 1400 रूपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गैस चूल्हा व सिलेंडर बरामद कर शनिवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें नयायिक हिरासत जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
ग्वालियर राजवंश की परंपरा का 'महाराज' ने किया पालन; ताजिए में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की सेहराबंदी
बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्मों का हुआ वितरण
कन्नौज डीएम की अनूठी पहल: शिकायत लेकर आये फरियादियों को दिए फलदार पौधे
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले