शिमला, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने Saturday को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरमु केल्टी में नवनिर्मित पंचायत घर बरमु का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस बहुमंजिला पंचायत भवन का निर्माण 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से किया गया है. भवन के धरातल तल पर प्रधान का कक्ष, पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक के लिए कार्यालय, एक बैठक हॉल, सामान्य सेवा केंद्र कक्ष और दो शौचालय बनाए गए हैं, जिससे पंचायत के कार्यों को संचालित करने में सुविधा होगी.
उन्होंने कहा कि पहले बरमु पंचायत का कार्यालय एक किराए के कमरे में चल रहा था, जिससे लोगों को असुविधा होती थी. अब नए भवन के निर्माण से न केवल पंचायत के कामकाज में पारदर्शिता आएगी बल्कि आम लोगों को भी सुविधाजनक माहौल मिलेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में पंचायत भवनों के निर्माण के लिए केवल 33 लाख रुपए की राशि दी जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस राशि में बढ़ोतरी कर इसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवनों के रूप में तैयार करवाने का निर्णय लिया है. लोक निर्माण विभाग से एक समान डिजाइन तैयार करवाया गया है और पूरे प्रदेश में एक जैसे रंग, टाइलें और छत वाले पंचायत घर बनाए जा रहे हैं.
मंत्री ने बताया कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में इस समय 17 पंचायत घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और प्रदेशभर में अब तक 125 पंचायत भवनों को स्वीकृति दी जा चुकी है, जिन्हें आगामी दो वर्षों में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केल्टी क्षेत्र में 75 प्रतिशत सीवरेज कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि केल्टी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के सहयोग से अभूतपूर्व विकास कार्य संभव हो पाए हैं और उन्होंने आगे भी इसी तरह सहयोग की अपील की.
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि केल्टी में पटवार खाने के लिए पांच साल पहले 12 लाख रुपए की स्वीकृति मिली थी, जिसे अब बढ़ाकर 42 लाख रुपए कर दिया गया है, ताकि यहां बेहतर भवन और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. उन्होंने बताया कि पंचायत के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 3 बीघा भूमि उपलब्ध है. उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे सामूहिक रूप से निर्णय लें कि भवन कहां बनना है. सरकार के पास इसके लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध है और निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जा सकता है.
मंत्री ने कहा कि पंचायत घर में फर्नीचर की जो भी आवश्यकता है, उसका आकलन कर बजट का प्रावधान किया जाएगा. उन्होंने निर्णय लिया कि केल्टी क्षेत्र में जहां पर वर्तमान में जलाशय बना हुआ है, उसी स्थान पर 3 लाख लीटर क्षमता का एक और जलाशय बनाया जाएगा ताकि लोगों को पेयजल की कोई कमी न हो.
उन्होंने कहा कि खेल का मैदान और पार्किंग की सुविधा के लिए क्षेत्र के लोग आपस में विचार-विमर्श कर भूमि तलाश करें और उसके अनुसार बजट अनुमान बनवाएं ताकि आवश्यक धनराशि का प्रावधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं से लैस करना है ताकि लोग अपने गांवों में ही सभी आवश्यक सेवाएं प्राप्त कर सकें.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच
'कान में सोना और पैर की चांदी...' गहनों के लिए खेत में दराती से बुजुर्ग की हत्या, टॉप्स बेचने निकले तो पकड़ाए