सुलतानपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के सुलतानपुर जिले के लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
लम्भुआ थाने के भदैंया गांव निवासी सोनू (40) पुत्र देशराज मुसहर बस्ती निवासी था. सोनू अपनी पत्नी को प्रसव हेतु भदैंया सीएचसी में भर्ती करा कर Monday को घर से सामान लेने जा रहा था. इसी बीच कामतागंज बाजार के आगे पेट्रोल पम्प के पास स्कॉर्पियो ने पीछे से रौंद दिया . हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाली देहात के कोतवाल अखंड देव ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
सिवनीः नियम विरुद्ध संचालित 24 वाहनों पर 26 हजार का अर्थदंड
नथ का महत्व: धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
Praruh Technologies IPO: प्राइस बैंड 60-63 रुपये, इश्यू साइज 23 करोड़ 50 लाख रुपये, 24 सितंबर से सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के` लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
हार्ट में ब्लॉकेज होने पर जरूर` दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज