चंडीगढ़, 28 मई . जम्मू-कश्मीर में तैनात कैथल के जवान का बुधवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. डयूटी के दौरान जवान की तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए दिल्ली के
अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार काे इलाज के दाैरान उसकी मौत हाे गई थी.
कैथल के गांव करोड़ा निवासी गुरमीत सिंह श्रीनगर में 20वीं बटालियन ग्रेनेडियर रेजिमेंट में तैनात थे. लगभग तीन महीने पहले वह छुट्टी काट कर लौटे थे. ड्यूटी के दौरान कल उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दाैरान उनकी माैत हाे गई. गुरमीत के निधन के बाद बुधवार को उनका शव कैथल के पुंडरी स्थित करोड़ा गांव में लाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. बड़े भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी. गुरमीत की अभी शादी नहीं हुई थी. गुरमीत के पिता राजा राम के अनुसार बीमारी के दौरान परिवार उनके साथ ही था.
गुरमीत के परिवार में माता-पिता और 2 भाई बहन हैं. बड़े भाई मनदीप और बहन सुनीता की शादी हो चुकी है. गुरमीत 12वीं पास करने के बाद वर्ष 2017 में सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हो गया था. करीब एक माह की छुट्टी काटने के बाद फरवरी में वह डयूटी पर लौटे थे.
—————
शर्मा
You may also like
एक-दूसरे को 'एलिमिनेट' करने उतरेंगे मुंबई और गुजरात (प्रीव्यू)
इटली के बाद डेनमार्क में पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए तैयार भारतीय प्रतिनिधिमंडल
राजस्थान में मौसम का नया कहर! 60 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी धूल भरी आंधी, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी
वैष्णो देवी के तीन पिंडियों के पीछे छुपा पौराणिक रहस्य, वीडियो में जानकर आप भी निकल पड़ेंगे दर्शन करने
राहेल गुप्ता का छलका दर्द: क्या उत्पीड़न और मानसिक दबाव ने छीना मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज?