औरैया, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के अजीलमल कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ससुराल वालों ने एक युवक को खंभे से बांध दिया और किसी ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और देर रात गांव पहुंचकर एक युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया.
वायरल वीडियो में युवक खंभे से बंधा तड़पता दिखाई दे रहा है, जबकि एक व्यक्ति उसे समझा रहा है और कुछ महिलाएं मौके पर मौजूद हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो फैलते ही लोगों में चर्चा का दौर शुरू हो गया.
मुरादगंज चौकी प्रभारी आनंद शर्मा ने बताया कि जैनपुर निवासी छुटकी की शादी करीब 15 साल पहले इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के खड़कोली गांव निवासी ऊदल सिंह से हुई थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी और उनके दो बच्चे भी हैं. करीब नौ साल पहले पति-पत्नी अलग-अलग रहने लगे थे.
शुक्रवार को ऊदल सिंह अचानक अपनी पत्नी से मिलने ससुराल पहुंच गया. बताया जा रहा है कि वहां दोनों में किसी बात को लेकर जबरदस्त झगड़ा हो गया. गुस्से में ससुराल वालों ने ऊदल को पकड़कर खंभे से बांध दिया. किसी ने यह पूरा वाकया मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल प्रदीप नामक युवक का शांतिभंग में चालान किया गया है. मामले की जांच जारी है कि आखिर ऊदल को बांधने के पीछे किसकी भूमिका रही.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
उत्तर प्रदेश: मिलावटखोरों पर शिकंजा, 8 करोड़ की मिलावटी और नुकसानदेह सामग्री जब्त
इन राशि वालों के लिए सोने की अँगूठी पहनना होता` है बहुत फायदेमंद चमक जाती है सोने की तरह किस्मत
अहमदाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जैन मंदिर में चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
VIDEO: क्या आपने देखा Deepti Sharma का 150वां ODI विकेट? Tammy Beaumont के तो उड़ गए थे तोते
मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे तीन यात्री, दो की मौत, एक की हालत गंभीर