सेंट लुईस, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
अमेरिकी ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो ने रोमांचक फाइनल राउंड और तीन खिलाड़ी वाले प्लेऑफ में बाज़ी मारते हुए सिंकफील्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया।
भारत के आर. प्रज्ञानानंद शानदार प्रदर्शन के बावजूद खिताब से चूककर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अमेरिका के फबियानो करूआना तीसरे स्थान पर रहे।
टूर्नामेंट के नौवें और अंतिम राउंड में रात के ओवरनाइट लीडर प्रज्ञानानंद और करूआना ने क्रमशः लेवोन अरोनियन और डी. गुकेश से ड्रॉ खेला। इसी बीच वेस्ली सो ने उज़बेक जीएम नोदिर्बेक अब्दुसत्तोरोव को हराकर खिताबी दौड़ में प्रवेश किया।
प्लेऑफ की शुरुआत में प्रज्ञानानंद ने सफेद मोहरों से बेहतरीन खेल दिखाते हुए करूआना को मात दी। हालांकि, खिताब जीतने के बेहद करीब पहुंचकर भारतीय ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो के खिलाफ दूसरी बाज़ी हार गए।
इसके बाद वेस्ली ने करूआना को ड्रॉ पर रोकते हुए अपना दूसरा सिंकफील्ड कप खिताब पक्का किया।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम रोज लेट क्यों आते हो?
किन लोगों को रोज 1 इलाइची जरूर खानी चाहिए? डाइटीशियन ने बताए हर दिन Elaichi खाने के फायदे`
धन-दौलत नहीं महिलाओं को पुरुषों में सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं ये 8 खास खूबियां, जानिए कौन-कौन से है ये गुण ?
'हाफ सीए-2' के कलाकारों ने बताया क्यों है ये सीजन खास और कौन-सा सीन उन्हें प्रभावित कर गया
ग्रेटर नोएडा : डेयरी मालिक के 10 लाख रुपए के गबन की साजिश, साले के साथ ड्राइवर गिरफ्तार