बिलासपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के सूरीघाट में स्थित पाठ बाबा मंदिर में रविवार सुबह एक पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है। यहां मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की निर्मम हत्या कर दी गई और उनकी लाश मंदिर परिसर में खून से लथपथ पाई गई। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मंदिर में पुजारी जागेश्वर पाठक की लाश खून से सनी हुई मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पुजारी के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिसके निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। हत्या के बाद अज्ञात आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने इस हत्या को अत्यंत जघन्य बताया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह किसी पुरानी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। हालांकि अभी तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
गले` में बाल फंस जाए तो क्या करना चाहिए? डॉक्टर ने बताया घर पर 2 मिनट में कैसे करें गला साफ
ताजा` खाना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन ये 5 चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत
भारत की 8 सबसे चुनौतीपूर्ण धार्मिक यात्राएं: क्या आप तैयार हैं?
`बंदर` हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
जोधपुर में मदरसा शिक्षक का घिनौना चेहरा हुआ कैमरे में कैद, वायरल फुटेज देख बौखलाए लोग