रामगढ़, 27 मई . रामगढ़ एसपी अजय कुमार संगठित अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चल रहे हैं. उनकी सक्रियता से दर्जनों अपराधी सलाखों के पीछे भेजे गए हैं. लेकिन गोला पुलिस की लापरवाही के कारण एसपी का अभियान भी विफल हो रहा है. भारतमाला परियोजना के ठेकेदारों से रंगदारी मांगने वाले अमन साहू गैंग के राइट हैंड माने जाने वाले आकाश कुमार राय को गोला पुलिस की लापरवाही के कारण मंगलवार को जमानत मिल गई.
व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आकाश कुमार राय उर्फ आकाश कुमार रॉय उर्फ मोनू को जमानत दे दी. गोला पुलिस इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ निर्धारित समय के अंदर चार्जशीट ही फाइल नहीं कर पाई. अधिवक्ता विधान चंद्र सिंह और संजय घोष ने संयुक्त रूप से बताया कि आकाश कुमार राय पूर्व से ही जेल में बंद हैं. पलामू जिले के मेदनीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारलोता, बायपास रोड निवासी आकाश कुमार राय पर पुलिस ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. पुलिस ने यह कहा था कि भारतमाला परियोजना के तहत गोला प्रखंड में चल रहे सड़क के निर्माण कार्य को अवरुद्ध करने की धमकी दी गई थी. साथ ही परियोजना के ठेकेदारों से रंगदारी मांगी गई थी. आकाश कुमार राय जेल के अंदर से ही अपने अन्य गुर्गों को मॉनिटर कर रहे थे. उनके इशारे पर ही रंगदारी मांगने और धमकी दिए जाने का काम हो रहा था. इस मामले में पुलिस को 90 दिनों के अंदर चार्जशीट फाइल करना था, लेकिन वह नहीं हो पाया. जिसका फायदा आकाश कुमार राय को मिला. बीएनएसएस की धारा 187 (3) सब क्लोज (i) के तहत जमानत मिली है.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
सिंघम अब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर: अजय देवगन बने नए ब्रांड एंबेसडर
SIRSA के डेरा श्योराम दास में सूर्य तपस्या पूर्ण होने पर करवाया हवन व भंडारा
RCB के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने IPL 2025 में किया बड़ा धमाका, एक ही मैच में तोड़ दिए कई रेकॉर्ड
सी919 के मार्ग नेटवर्क ने चीन के 16 शहरों को कवर किया
पाकिस्तान पर दिए बयान को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी स्थिति स्पष्ट करें : महेंद्र भट्ट