बुरहानपुर, 19 अप्रैल . देश में इंजीनियरिंग के सबसे प्रतिष्ठित आईआईटी जेईई मेंस 2025 के परीक्षा परिणाम शुक्रवार देर रात घोषित किए गए हैं. इसमें बुरहानपुर के विद्यार्थी माजिद हुसैन ने आल इंडिया रैंकिंग में 30वां स्थान हासिल किया है. उन्होंने प्रदेश में टॉप किया है. इस परीक्षा में माजिद ने 99.9992 परसेंटाइल हासिल किए हैं. उनकी इस सफलता पर एकेडमी के डायरेक्टर आनंद चौकसे व शिक्षकों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. माजिद मूलत: पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले हैं. काफी समय से बुरहानपुर में रह कर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार रात 12:30 बजे आईआईटी जेईई मेंस 2025 सेशन-2 का परीक्षा परिणाम जारी किया. इसके साथ फाइनल आंसर की और जेईई एडवांस्ड के लिए कट-ऑफ भी जारी किए हैं. देशभर में इस परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल पाने वालों में सामान्य वर्ग के 21 अभ्यर्थी हैं. वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (नॉन-क्रीमीलेयर) और एससी वर्ग के एक-एक अभ्यर्थी को 100 पर्सेंटाइल मिला है. हालांकि, इस बार 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले 24 अभ्यर्थियों में मध्य प्रदेश का एक भी छात्र शामिल नहीं है.
आईआईटी जेईई मेंस 2025 में मप्र में टॉप करने वाले बुरहानपुर के माजिद हुसैन ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, माता-पिता के सहयोग और एकेडमी के बेहतर मार्गदर्शन को दिया है. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है. माता-पिता और एकेडमी के प्रोत्साहन के कारण ही आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. माजिद ने एनएसईसी, आईएनपीएचओ, आईओक्यूएम, एनएसईपी, आईएनएमओ की अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भी प्रथम स्थान हासिल किया है. माजिद ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य आईआईटी जेईई एडवांस्ड में भी देशभर में टाप करना है.
रोहित वेदी भोपाल टॉपर, गर्ल कैटेगरी में अन्वी बंसल ने मारी बाजी
इधर, जेईई मेन के रिजल्ट के साथ एमपी नगर में कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के सामने बेस्ट परफॉर्मर स्टूडेंट्स के बैनर लगे नजर आ रहे हैं. इनमें से ही एक नाम अवधपुरी के रोहित वेदी का है, जिन्होंने 99.98 परसेंटाइल के साथ भोपाल में टॉप किया है. इनकी एआईआर 351 है. वहीं, गर्ल्स कैटेगरी में मंडीदीप की अन्वी बंसल ने भोपाल टॉप किया है. इनकी एआईआर 2565 है.
तोमर
You may also like
राजौरी में जन औषधि केंद्र बना लोगों की जीवन रेखा, रोजाना 600 से ज्यादा मरीज उठा रहे लाभ
सरकार बनी परिवार : पीएम मोदी की पहल, सच हो गया सपनों का महल
उद्धव ने राज ठाकरे को शिवसेना से निकालने के लिए किया मजबूर : शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के
मुर्शिदाबाद हिंसा : भाजपा ने बंगाल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- हिंदुओं को अपनी रक्षा करने की जरूरत
IPL 2025: RR बनाम LSG मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर