रायपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह दुर्ग जिले के दीपक नगर स्थित एक बड़े कारोबारी, होटल व्यवसायी और सागर होटल के मालिक विजय अग्रवाल के बंगले और कार्यालय पर छापा मारा है। विजय अग्रवाल का नाम दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के बड़े कारोबारियों में शुमार है।
ईडी टीम के साथ सुरक्षा के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान साथ में तैनात हैं। यहां 3 गाड़ी में सुबह 6 बजे ईडी की टीम पहुंची, जिसमें सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं।
सागर ग्रुप के अलग-अलग नाम से कई फर्म है। इस ग्रुप के परिवार से जुड़े लोगों ने छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार में मिड डे मील का एक बड़ा काम लिया था। इसी परिवार का रायपुर में एक बड़ा होटल कोर्टयार्ड मैरियट भी है।
सूत्रों के अनुसार रेल नीर घोटाला में भी इस परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगे थे। विजय अग्रवाल की तीन अलग-अलग नामों से फर्म हैं। तीन भाईयों के इस परिवार में अब बंटवारा हो चुका है। ईडी ने तीनों भाइयों के यहां दबिश दी है। इसी परिवार का रायपुर में एक बड़ा होटल कोर्टयार्ड मैरियट भी है।
ईडी की इस कार्रवाई का आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि है कि यह दबिश वित्तीय अनियमितताओं और संदिग्ध लेन-देन से जुड़ी हो सकती है।
——————-
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस की वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में आय 21 प्रतिशत बढ़ी
चीन में केंद्रीय शहरी कार्य सम्मेलन का आयोजन
'विवादित ढांचे पर अस्पष्ट था नरसिम्हा राव का रुख', राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किया दावा
एससीओ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद का सम्मेलन आयोजित
तस्वीर अच्छी नहीं आई एक बार फिर... ईंट खिसकी और सीधे गड्ढे में गिर गए डॉक्टर साहब, देखें