भागलपुर, 6 मई . भागलपुर में नगर निगम के द्वारा लापरवाही बरतें जाने का मामला प्रकाश में आया है. नगर निगम द्वारा इन दिनों शहर में बड़े नालों की उड़ाही करवाई जा रही है लेकिन इस कार्य में लगे सफाईकर्मियों की सुरक्षा को पूरी तरह से नजर अंदाज किया जा रहा है. सफाई कार्य एजेंसी और नगर निगम के अधिकारी सफाईकर्मियों को न तो हेलमेट दे रहे हैं न दस्ताने और न ही सुरक्षा बूट. इन हालात में सफाईकर्मी जान जोखिम में डालकर बड़े-बड़े नालों में उतर रहे हैं.
सफाई कर्मी के अध्यक्ष ने इस पर चिंता जताई है कि यदि किसी सफाईकर्मी के ऊपर नाले का ढक्कन या कोई भारी वस्तु गिर गई तो बड़ा हादसा हो सकता है. बिना हेलमेट के नालों में घुसना जानलेवा साबित हो सकता है. अब सवाल उठता है कि क्या नगर निगम किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? सफाईकर्मियों की सुरक्षा को लेकर जवाबदेही तय होनी चाहिए. साफ-सफाई ज़रूरी है, लेकिन उससे भी ज़्यादा ज़रूरी उन्हें बचाना है, जो शहर को साफ रखने में दिन-रात लगे हुए हैं.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
एक गांव में साधु रहते थे, वे जब भी नाचते तो बारिश होनी शुरू हो जाती, गांव वाले भी उनसे बहुत ज्यादा खुश थे, जब भी गांव वालों को लगता कि आज बारिश…..
थरूर के नेतृत्व में सांसदों की टीम ने आतंकवाद विरोधी 'शांति मिशन' शुरू किया
आज से केंद्रीय कृषि मंत्री सीहोर जिले के दो दिवसीय दौरे पर
असदुद्दीन ओवैसी बहरीन में बोले- 'निर्दोष की हत्या को पूरी मानवता की हत्या मानता है इस्लाम'
बड़ी खबर LIVE: दिल्ली-NCR में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें, सड़कों पर भरा पानी, करीब 100 उड़ानों पर असर