हर विधानसभा में एक-एक पंचायत उत्सव भवन, 180 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय विकसित होंगे
मीरजापुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्रामीण क्षेत्रों में मांगलिक आयोजनों और शिक्षा की बेहतर सुविधाओं के लिए शासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराया जाएगा, वहीं 180 ग्राम पंचायतों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उत्सव भवन एवं अंत्येष्टि स्थलों के लिए उपयुक्त भूमि की तत्काल पहचान करें और जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत उत्सव भवनों का निर्माण आबादी वाले क्षेत्रों अथवा प्रमुख बाजार के निकट कराया जाए ताकि ग्रामीणों को विवाह, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सुलभ व सस्ती सुविधा मिल सके।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले की 180 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी। इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों या पंचायत भवनों में उपलब्ध कक्षों को चिन्हित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इन पुस्तकालयों में एलईडी टीवी, कंप्यूटर, और विभिन्न प्रकार की पुस्तकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इससे गांव के युवाओं को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी।
स्वच्छता और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए डीएम ने प्रत्येक पंचायत में कम से कम 10 छोटे गड्ढे खुदवाने का निर्देश दिए, जो प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवासों के आसपास जल संचयन और गंदगी नियंत्रण में मदद करेंगे। इसके साथ ही, गांवों में सेफ्टी टैंक निर्माण पर भी जोर दिया है।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
केमिकल फैक्ट्री की जांच करने तेलंगाना जाएगी बिहार की टीम: संतोष सिंह
बालों को छोड़ना मेरे लिए एक शरीर के हिस्से को छोड़ने जैसा है : अनंत जोशी
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेतोंगतार्न शिनावात्रा निलंबित, लीक कॉल पर होगी जांच
कैरेट की डिलीवरी को लेकर डेयरी में चालक व सिक्यूरिटी उलझे, ठेकदार से मारपीट, अटकी शाम को होने वाली दूध की सप्लाई
पुलिस उपायुक्त यातायात ने किया ट्रेफिक मार्शल से संवाद