बरेली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद बरेली के बहेड़ी कस्बे में एक महिला ने अपने भतीजे पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पाेस्ट कर ब्लैकमेल करने और शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने उसकी फोटो खींचकर फेक नाम से आईडी बनाई और एडिट कर अश्लील पोस्ट कर दी। वह मैसेंजर पर भी अश्लील संदेश भेजता था और धमकी देता कि फोटो रिश्तेदारों को भेज देगा।
महिला का आरोप है कि भतीजा जब भी मौका पाता, उसके साथ छेड़छाड़ करता। जब उसने और पति ने इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता के मुताबिक, पति संग आरोपित के घर शिकायत करने पर युवक ने पिता और भाइयों के साथ मिलकर मारपीट की।
थाना प्रभारी बहेड़ी संजय तोमर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित जफर शेरी, पिता शफी अहमद, शाहिद पुत्र शफी अहमद व शकीर अहमद निवासी मोहल्ला शाहजी नगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।————–
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर शहबाज़ शरीफ़ की 'आर्मी रॉकेट फ़ोर्स कमांड' बनाने की घोषणा
अपने स्तन के दूध को बेचकर परिवार का सहाराˈ बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च
पुरानी पेंशन योजना लागू करने की दिशा में सरकार का महत्वपूर्ण कदम: राज्य सरकार के कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी
यूएस ओपन 2025: 45 साल की उम्र में वीनस विलियम्स को वाइल्ड कार्ड, 1981 के बाद सबसे उम्रदराज सिंगल्स खिलाड़ी बनेंगी
भोपालः विशाल जल तिरंगा यात्रा आज, बड़े तालाब की लहरों के बीच दिखेगा देशभक्ति का अद्भुत रंग