नई दिल्ली, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । उच्चतम न्यायालय ने नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में सजायाफ्ता विकास यादव को दिल्ली उच्च न्यायालय से मिली अंतरिम जमानत बढ़ाने से इनकार कर दिया है। जस्टिस एमएम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली बेंच ने विकास यादव से कहा कि वो दिल्ली उच्च न्यायालय जाएं।
दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से दी गई अंतरिम जमानत 9 सितंबर को खत्म हो रही है। सुनवाई के दौरान विकास यादव के वकील एस. गुरुकृष्णा कुमार ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के लिए चार दिन अंतरिम जमानत बढ़ा दी जाए, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने इस अर्जी को नामंजूर कर दिया। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि उसके लिए ये ठीक नहीं है कि वो उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करे।
सुनवाई के दौरान नीतीश कटारा के वकील वृंदा भंडारी ने कहा कि नीतीश कटारा 24 अप्रैल से अंतरिम जमानत पर हैं। उन्होंने कहा कि किसी दोषी को विशेष तरजीह नहीं देना चाहिए, उन्हें सरेंडर करना चाहिए और दूसरे दोषियों की तरह ही फरलो के लिए अर्जी देनी चाहिए। दरअसल, दिल्ली उच्च न्यायालय ने 22 अगस्त को विकास यादव की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया था।
उच्चतम न्यायालय ने 3 अक्टूबर, 2016 को विकास यादव की सजा उम्रकैद से घटाकर 25 साल कर दी थी। विकास यादव यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव का बेटा है। 17 फरवरी, 2002 को नीतीश कटारा की हत्या कर दी गई थी। नीतीश कटारा का विकास यादव की बहन भारती यादव के साथ प्रेम संबंध था। यह प्रेम संबंध यादव परिवार को मंजूर नहीं था।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like
रेप केस में ट्रंप को बहुत बड़ा झटका, 83 मिलियन डॉलर के हर्जाने का फैसला बरकरार!
चाय बनाने को लेकर पति से झगड़ा, गुस्से में पत्नी ने गंगा में लगा दी छलांग! फिर बदल गया मन तो मगरमच्छ के चंगुल में फंसी, फिर..
ठाकुर पंचानन बर्मा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का श्रद्धांजलि संदेश
Urban Company IPO GMP 7 दिन में 3 गुना से ज्यादा, इश्यू खुलने के पहले निवेशकों में उत्साह
राजस्थान के बाड़मेर में लगेगा शहीद मेला, भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए 17 रेलकर्मियों को किया जाएगा नमन