मुरादाबाद, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । मझोला थाना क्षेत्र के गांव डिंडौरी में शुक्रवार काे पति से विवाद के बाद पत्नी ने आग लगा ली। झुलसी अवस्था में महिला को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल स्टाॅफ की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
गांव उत्तमपुर बहलोलपुर निवासी अलका (30) की शादी इसी साल 18 फरवरी को गांव डिंडौरी निवासी देवेंद्र उर्फ नन्हे से हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी में अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हाेता रहता था। शुक्रवार सुबह अलका का उसके पति से विवाद हुआ। इसी बात से नाराज अलका ने आग लगा ली। परिवार वाले आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां तीन घंटे बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मायके वाले भी पहुंच गए। पिता और भाई ने किसी भी प्रकार कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। एसएचओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतका अलका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
बर्मिंघम टेस्ट : दूसरी पारी में भारत 64/1, कुल बढ़त 244 रन की हुई
आईओसी की वजह से एशिया कप हॉकी के लिए भारत आ रही पाकिस्तान टीम
पीएम मोदी का भोजपुरी प्रेम देख कलाकारों ने की तारीफ, बताया गर्व का पल
गुनाः नानाखेड़ी पर बने बाढ़ जैसे हालात, सडक़ पर 3 से 4 फिट तक पानी
अनूपपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने झलवारा–शहडोल रेलखंड का किया संरक्षा निरीक्षण