जयपुर के बास्केट बॉल खिलाड़ी को चढ़ाया गलत खून, जांच के आदेश
जोधपुर, 4 नवंंबर (Udaipur Kiran) . शहर में मंगलवार को एक मरीज को गलत खून चढ़ाने की का मामला सामने के बाद चिकित्सा महकमें में हडक़ंप मच गया. जोधपुर के एम्स के बाद अब महात्मा गांधी चिकित्सालय में यह घटना सामने आई है. अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किए है. गलत खून जयपुर के बास्केट बॉल खिलाड़ी को चढ़ाना बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी अस्पताल के जयपुर के बास्केट बॉल खिलाड़ी को लिगामेंट रिप्लेसमेंट के तहत इंफेक्शन बढऩे पर यहां कोटेज वार्ड नंबर 4 में भर्ती करवाया गया था. पास में ही कोटेज के वार्ड नंबर 6 में एक महिला मरीज भी भर्ती है. महिला मरीज को रक्त नहीं चढ़ाने की बात का पता लगने पर मालूम हुआ कि कोटेज वार्ड नंबर 4 में भर्ती बास्केट बॉल खिलाड़ी को यह रक्त चढ़ा दिया गया है.
अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही का पता अधीक्षक फतेहसिंह भाटी को लगा तो उन्होंने जांच के आदेश जारी किए. दोषी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक मामला एम्स चिकित्सालय में आया था. बाद में उस मरीज की मौत हो गई थी.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like

पलायन से मुक्ति की आकांक्षा, झारखंड से हजारों बिहारी वोट डालने के लिए बिहार में अपने गांवों में पहुंचे

Ola Electric ने मेड इन इंडिया बैटरी से लैस S1 Pro+ स्कूटर की डिलीवरी शुरू की, 320 km की मिलती है रेंज

यूपी में भाजपा ने शुरू कर दी 2027 की तैयारी, 3000 Km की पदयात्रा और पेड़ों के जरिए साधेगी सियासी समीकरण

प्रियंक कानूनगो का अबू आजमी पर तंज, “गांधी का सरनेम कहां से मिला, सबको पता”

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी- 2026 में धरती पर आएगा ऐसा संकट, सुनकर कांप जाएंगे आप




