Next Story
Newszop

शिवपुरी में सिंध नदी उफान पर, अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोले गए

Send Push

शिवपुरी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले में लगातार बारिश का क्रम जारी है। जिले में पिछले 24 घंटे से जोरदार बारिश जारी है इसके कारण सिंध नदी में पानी बढ़ने के बाद यह उफान पर आ गई। इसी बीच शुक्रवार को सिंध नदी पर बने अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोले दिए गए। पहले इसके दो गेट खोले गए थे लेकिन जब देखा कि सिंध नदी में पानी बढ़ रहा है तो बांध अधिकारियों ने 6 गेट खोले।

सिंध नदी सहित अन्य नदी नाले उफान पर-

जिले में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है। इसके कारण जिले से निकलने वाली सिंध नदी सहित अन्य नदी नाले उफान पर हैं। दो दिन से लगातार बारिश का क्रम बना हुआ है। इसी बीच जिले के कोलारस, बदरवास, गोराटीला क्षेत्र के कई गांव में जल भराव की स्थिति देखी गई। ग्रामीण इलाकों में जो नदी नाले हैं, वहां पर बारिश का पानी उफान पर है इसके कारण सिंध नदी के कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ा है। जिले के कोलारस, पड़ोरा, गोराटीला आदि क्षेत्र के इलाकों में बारिश जारी रही। यहां बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित देखा जा रहा है।

बारिश के कारण स्कूल रहेंगे बंद-

मौसम विभाग द्वारा शिवपुरी जिले में दो दिन अतिबारिश की संभावना जताई गई है। इसी बीच शिक्षा विभाग ने बारिश को देखते हुए कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों में 19 जुलाई को अवकाश के आदेश जारी किए। जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूलों में 19 जुलाई को अवकाश रहेगा।

जिले में 700 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई –

शिवपुरी जिले में लगातार जमकर बारिश हो रही है। इसके कारण नदी नाले उफान पर हैं। शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 700 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है। जिले में गत वर्ष अभी तक लगभग 300 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। इस साल जुलाई में ही औसत बारिश का लगभग 60 प्रतिशत बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Loving Newspoint? Download the app now