पन्ना, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की रत्नगर्भा नगरी पन्ना मे शुक्रवार को फिर से दो लोगों की किस्मत चमक गई. दोनों लोगों को कुल 4 नग हीरे मिले जिन्होंने आकर हीरा कार्यालय मे हीरा जमा करा दिया है.
हीरा कार्यालय से हासिल जानकारी के अनुसार पहला हीरा 1.38 कैरेट का सुरेश कोरी निवासी बीटीआई के पास जगातचौंकी को मिला है. जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख आंकी जां रही है. वहीं पटी खदान मे ही महादेव प्रजापति पुत्र मोहन प्रजापति निवासी बेनीसागर पन्ना को 3 नग हीरे मिले हैं जिनका वजन 2.58, 2.75 एवं 3.09 कैरेट वजन के बताये गये हैं उसने भी उपरोक्त तीनों हीरे हीरा कार्यालय मे जमा करा दिये है. जिनकी बाजारू अनुमानित कीमत 15 लाख बताई जा रही है. दोनों घरों में खुशी का महौल देखा जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like

कश्मीर में सोनू निगम का संगीत समारोह: मोहम्मद रफी को दी जाएगी श्रद्धांजलि!

31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी में दिखेगी सरदार पटेल की झलक

यात्रियों की सुविधा हेतु पद्मावत व अयोध्या एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

सरदार पटेल जयंती पर भाजपा करेगी रन फॉर यूनिटी का आयोजन : जितेंद्र सिंह सेंगर

श्रीनगर में सोनू निगम का संगीत समारोह: मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देने का खास मौका!





