काठमांडू, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि राजनीतिक दलों के बीच बातचीत के बिना चुनावी माहौल नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने सरकार पर चुनावी माहौल बनाने के बदले बिगाड़ने का आरोप लगाया.
जेन जी प्रदर्शन के बाद आगजनी कर दिए गए पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में Saturday को पहली बार पहुंचे ओली ने चुनाव होने को लेकर आशंका जताते हुए कहा कि सरकार निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में कैसे चुनाव करा सकती है. जब लगभग 1,200 हथियार और 100,000 से अधिक गोलियां लूटी गई हैं और लगभग 5,500 कैदी अभी भी जेल से बाहर आजाद घूम रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक राजनीतिक दल के नेताओं को खुलेआम धमका रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दे रहे हैं, जेल में डालने की धमकी दे रहे हैं, झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में चुनाव के लिए स्वतंत्र और भयमुक्त वातावरण कैसे बनेगा? ओली ने कहा सरकार की बोली से चुनाव माहौल बनने के बदले बिगड़ रहा है.
ओली ने कहा कि जेन जी आंदोलन के नाम पर हिंसक तत्वों की अराजक गतिविधियों का समर्थन नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि चुनाव डर के माहौल में नहीं होना चाहिए. ओली का कहना है कि नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना राज्य का कर्तव्य है, लेकिन सरकार के हरकत से चुनावी माहौल बनने के बदले और बिगड़ रहा है.
ओली ने दोहराया कि भंग प्रतिनिधि सभा को कानून के रास्ते बहाल करना उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता है, इसके लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सड़क से दबाव देने का आह्वान किया.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
वाराणसी : दीपावली पर पूर्वांचल की सबसे बड़ी फूल मंडी में उमड़ी भीड़
AI चैटबॉट्स के लिए WhatsApp के दरवाजे बंद, OpenAI और Perplexity को झटका!
CMAT 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, जानें प्रक्रिया और शुल्क
पंजाब के सीएम समेत अन्य आप नेताओं ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, सुखमय जीवन की कामना की
85 महिलाओं से एक साथ फ्लर्ट कर रहा था बॉयफ्रेंड,` गर्लफ्रेंड के सामने ऐसे खुली पोल