Next Story
Newszop

कई लोकल ट्रेन रद्द, सप्ताहांत में यात्रियों की परेशानी बढ़ी

Send Push

कोलकाता, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

कोलकाता में सप्ताहांत के दौरान फिर एक बार लोकल ट्रेन यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक दमदम स्टेशन पर मरम्मत कार्य की वजह से शनिवार और रविवार को कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं । जिससे सुबह से ही ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई है। यात्रियों को सीट मिलना तो दूर, खड़े रहने की भी जगह नहीं मिल रही है। पिछले दो हफ्तों में भी इसी कारण से कई ट्रेनें रद्द की गई थीं और बनगांव तथा मुख्य लाइन की कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया था । इस सप्ताह भी वही स्थिति दोहराई जा रही है रेलवे ने पहले से सूचना देकर ट्रेनें रद्द की हैं लेकिन फिर भी अप और डाउन दोनों लाइनों की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से चल रही हैं जिससे रोजाना यात्रा करने वालों की परेशानी और भी बढ़ गई है ।

शनिवार को रद्द की गई ट्रेनों में शामिल हैं अप 32249 सियालदह-डानकुनी लोकल और डाउन 32252 डानकुनी- सियालदह लोकल। वहीं रविवार को सियालदह से हाबड़ा की कई ट्रेनें जैसे 33651 और 33653 अप और 33652 तथा 33654 डाउन रद्द रहेंगी। इसके अलावा सियालदह से दत्तपुकुर सियालदह से बनगांव जंक्शन सियालदह से बारासात सियालदह से नैहाटी और नैहाटी से कल्याणी सीमांत की भी कई अप और डाउन ट्रेनें रद्द रहेंगी। कुछ अन्य रद्द ट्रेनों में शामिल हैं सियालदह से कल्याणी सीमांत सियालदह से लक्ष्मीकांतपुर नामखाना शाखा की ट्रेनें ।

रेलवे ने साफ किया है कि सभी ट्रेनें मरम्मत कार्य की पूर्व सूचना देकर ही रद्द की गई हैं फिर भी शनिवार की सुबह से ही कई ट्रेनें काफी देर से चल रही हैं जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है । रविवार को शनिवार से भी अधिक संख्या में ट्रेनों को रद्द किया गया है जिससे परेशानी और बढ़ने की आशंका है ।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Loving Newspoint? Download the app now