राजगढ़, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । पचोर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लगभग डेढ़ माह पहले शहर की तीन काॅलोनियों में सूने घरों को निशाना बनाकर सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी करने वाले दो आरोपितों को इंदौर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक सहित सवा तीन लाख का मशरुका बरामद किया है। आरोपित चाकू-छुरी पर धार करने के बहाने शहर में घूमकर रेकी करते थे फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
थाना प्रभारी शंकुतला बामनिया ने शनिवार को बताया कि 11 जुलाई को शनिधाम काॅलोनी निवासी बृजेेश कुमार पांडे, शिवधाम काॅलोनी निवासी राजेश नागर और चित्रकूट काॅलोनी निवासी मोहन गुप्ता के सूने घर से अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना व 200 सीसीटीवी कैमराें की मदद से आरोपित राजसिंह पुत्र किरण सिंह सिकलीगर और गुरुबचन पुत्र महेश सिलकीगर निवासी आकाश नगर इंदौर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी सोने की बाली, छह जोड़ी चांदी की पायजेब, एक चांदी का करधौना, एक चांदी की चैन, 23 जोड़ी बिछिया, पांच हजार रुपए नकद और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक जब्त की, जिसकी कुल कीमत तीन लाख 25 हजार रुपए है। बताया गया है कि प्रकरण में पूर्व में आरोपित सतपाल पुत्र किरणसिंह सिकलीगर निवासी इंदौर और संदीप पुत्र ठाकुरसिंह सिकलीगर निवासी कालापाठा जिला देवास को गिरफ्तार कर मशरुका बरामद किया गया था। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी शंकुतला बामनिया, एसआई राहुल सेंधव, विकास राठौर, एएसआई रामदास सोलंकी, आर.अतुल मौर्य, अरविंद गोयल, सुनील सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग`
महिला ने पति को तलाक देकर कुत्ते से की शादी, जानें पूरी कहानी
नयी नवेली पत्नी ने बोला- “रुको मैं आ रही हूँ”, फिर रसोई से लाई लस्सी… पीते ही पति का बदला मूड और अगली सुबह सामने आया ऐसा सच जिसने पूरे घर को हिला दिया`
कश्मीर में 35 साल पुरानी हत्या की जांच में तेजी, यासीन मलिक के ठिकानों पर छापे
अनाथ हुई भांजी तो घर ले आया, फिर उसे कर बैठा गर्भवती, आगे जो हुआ वो हिला देगा`