जयपुर, 23 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए खुले मंच पर कामकाज की तुलना की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस अपने पांच साल का कार्यकाल लेकर सामने आए, तो भाजपा सरकार का मात्र डेढ़ साल के काम उसके ऊपर भारी पड़ेगा।
मुख्यमंत्री शर्मा भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि मैं रुकता नहीं हूं, लेकिन होटल में रुकने और सोने के लिए तो आप लोग ही ज्यादा थे। जनता के दर्द को समझना चाहिए—राजस्थान के युवा, किसान, मजदूर और प्यासी धरती की पीड़ा को महसूस करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बिजली संकट को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही आलोचना को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताए कि बिजली कहां नहीं आ रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने डेढ़ साल में बिजली उत्पादन और वितरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि आप अपने आंकड़े भी देखिए और हमारे भी। हमने कितने कनेक्शन दिए, कितनी बिजली उत्पादन बढ़ाई—सबके आंकड़े सार्वजनिक हैं।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर की जाने वाली टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्वीट करके लोगों को भ्रमित करना बंद कीजिए। बेहतर होगा कि जनता के सामने तथ्यात्मक रूप से बहस करें।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
15 महीने में करोड़पति बनाने वाले शेयर में नहीं थम रही तेजी, रोजाना लग रहा अपर सर्किट, कभी दो रुपये से कम थी कीमत
भारत-इंग्लैंड टेस्ट : एजबेस्टन में अंतिम दिन बारिश बन सकती है टीम इंडिया के लिए 'विलेन'
हिंदी-मराठी विवाद पर राजकुमार राव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं'
बिहार : राबड़ी आवास पहुंचा मोहर्रम का ताजिया जुलूस, लालू यादव ने देखे करतब
China Spread Lies About Rafale Fighters: फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने राफेल लड़ाकू विमानों के बारे में फैलाया झूठ, पाकिस्तान का भी लिया साथ, ये थी वजह