संभल, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Saturday को संभल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई. कार में सवार लोग किसी तरह बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. यह हादसा बहजोई रोड स्थित पक्का बाग के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कार मुरादाबाद से सम्भल की ओर आ रही थी, तभी अचानक उसमें धुआं उठने लगा.
कुछ ही पलों में कार के बोनट से आग की लपटें उठने लगीं. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रोक दिया. कार में सवार सभी लोग तुरंत बाहर निकल आए और कुछ ही क्षणों में पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी.
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. सौभाग्य से किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई, लेकिन कार पूरी तरह नष्ट हो गई. प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी. हादसे के चलते कुछ देर के लिए बहजोई रोड पर जाम जैसी स्थिति बन गई, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित कराया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक लगी आग से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई थी. समय रहते सवारों के कूद जाने से बड़ा हादसा टल गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और कार के मालिक से विस्तृत जानकारी ली जा रही है.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like
विश्व जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में टूटा तन्वी शर्मा का दिल, थाईलैंड की लड़की ने जीता खिताब, भारतीय खिलाड़ी को मिला सिल्वर
कर्नाटक: किरण मजूमदार शॉ ने 10 साल से लंबित सड़क परियोजना पर सरकार के फैसले को सराहा
रामचंद्र रूंगटा के निधन पर मारवाड़ी सम्मेलन ने जताया शोक
जुआ पर पुलिस का शिकंजा : मुलमुला पुलिस ने दस जुआरियों को किया गिरफ्तार
11 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट हॉस्पिटल भी हैरान` लोग बोले- आखिर चल क्या रहा है