लग्जरी गाड़ियां बड़ी मात्रा में नगदी एवं घातक अस्त्र बरामद
जबलपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर की ओमती पुलिस को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी जोकि अब्दुल रज्जाक के सक्रिय गिरोह के सरगना थे को सिवनी के एक रिसोर्ट से दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से एक बीएमडब्ल्यू कार (कीमत लगभग ₹40 लाख), एक मर्सडीज कार (कीमत ₹60 लाख), एक पिस्टल और कारतूस जब्त किए हैं। सभी आरोपी हत्या, अपहरण, फिरौती, डकैती, फर्जीवाड़ा, धमकी और संगठित अपराध की कई धाराओं में वांटेड थे।
गिरफ्तार हुए सभी आरोपी कुख्यात आरोपी अब्दुल रज्जाक जो इस समय जेल में है, के बेटे, भाई और भतीजे हैं। इस बड़े नेटवर्क को पकड़ने के लिए जबलपुर पुलिस ने पूरे देश में जाल बिछा रखा है। पुलिस की गोपनीय टीम को बुधवार जानकारी मिली थी कि अब्दुल रज्जाक गैंग के कुछ दुर्दांत साथी सिवनी पहुंचे हैं। पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ जाल बिछाकर इन पर शिकंजा कस इन सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सम्भावना थी कि आरोपित काउंटर अटैक कर सकते हैं, जिसको लेकर पूरी सावधानी बरती गई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार आरोपितों और इन पर दर्ज मामलों में सरफराज पिता अब्दुल रज्जाक (45 वर्ष)निवासी रिपटा नया मोहल्ला, जबलपुर, कुख्यात अब्दुल रज्जाक का बेटा है और इस वक्त गिरोह का नेतृत्वकारी सदस्य है। इस पर थाना ओमती में पिछले साल धारा 458, 323, 324, 506, 327, 363, 365, 384, 386, 420, 395, 397, 147, 148, 149, 150, 120बी, 34 भा.दं.वि. दर्ज है। इसके अलावा थाना ओमती में ही दूसरा अपराध क्रमांक 374/2024: धारा 420, 419, 467, 468, 471, 384, 386, 506, 406, 120बी, 34
व 2023 में फर्जी दस्तावेज, धोखाधड़ी, षड्यंत्र के प्रकरण है। ऐसे ही एक अन्य आरोपित मोहम्मद महमूद पिता अब्दुल वहीद (53 वर्ष)
निवासी: रिपटा नया मोहल्ला, थाना ओमती, जबलपुर जोकि अब्दुल रज्जाक का भाई है पर भी थाना ओमती और थाना स्लिमनाबाद, कटनी के एफआईआर दर्ज है। वहीं, अजहर पिता रियाज (26 वर्ष)निवासी रिपटा नया मोहल्ला, ओमती, जबलपुर जोकि अब्दुल रज्जाक का भतीजा है पर दो अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
इनके अलावा इस प्रकरण के चाैैथे अपराधी मोहम्मद सज्जाद पिता मोहम्मद अब्बास (25 वर्ष) निवासी रिपटा नया मोहल्ला, ओमती, जबलपुर पर भी थाना ओमती में एफआईआर है। इसके पास से एक पिस्टल, कारतूस और मर्सडीज कार (कीमत ₹60 लाख) पुलिस ने जब्त की है । इस सभी के पास से बड़ी मात्रा में नगदी एवं लग्जरी गाड़ियां बरामद होने से यह बात सामने आ रही है कि आरोपित अपराध के साथ-साथ एक बड़ा आर्थिक नेटवर्क भी चला रहे थे। यह फंड किन मामलों में उपयोग हो रहा है इस बात के लिए पुलिस सघन पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा संपूर्ण ऑपरेशन एक गुप्त टीम के द्वारा संचालित किया गया। इस सम्पूर्ण ऑपरेशन पर जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय पल पल नज़र रखकर निर्देशित करते रहे। इस कार्रवाई मे अति. पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी सहित ओमती सीएसपी, थाना प्रभारी ओमती थाना प्रभारी अधारताल सहित क्राइम ब्रांच, व अन्य स्टाफ की सफल भूमिका रही। वहीं, अब्दुल रज्जाक गिरोह पर बड़ी कार्रवाई जबलपुर पुलिस के लिए बड़ी सफलता देखी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
राजस्थान में बढ़ा सियासी तनाव! हनुमान बेनीवाल और भाई को मिला अंतिम नोटिस, अज खाली नहीं किया आवास तो होगी बेदखली
IGI Aviation Services: एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के पदों पर निकली भर्ती, चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन
ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलना बड़ी उपलब्धि : मिचेल स्टार्क
ENG vs IND: 'बैजबाॅल कहा हैं सर' लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर
'हम हिंदुओं के चौकीदार, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता', नितेश राणे ने राज ठाकरे को फिर दिया चैलेंज