धमतरी, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग में मवेशियों के जमघट से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लगातार मवेशी धरपकड़ अभियान नहीं चलने के कारण फिर से पहले जैसा माहौल हो गया है। सड़क में बैठे मवेशियों के कारण लोग परेशान हैं। लाेगों की आवाजाही बाधित होती है। नागरिकों ने मवेशियों की धरपकड़ की मांग की है।
नेशनल हाइवे सहित गली मोहल्ले, शाला परिसर सहित सब्जी मार्केट व अन्य स्थान मवेशियों का स्थाई ठौर बन गया है। इससे हर पल खतरा बना रहता है। बेधड़क घूमते मवेशियों के कारण शहर के सब्जी व्यवसायी खासे परेशान हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग में पशुओं का जमावड़ा होना तो आम बात हो गई है। शहर के प्रमुख सब्जी मार्केट इतवारी बाजार, गोलबाजार, रामबाग, सिहावा चौक सहित अन्य स्थानों पर लगने वाले सब्जी बाजार में मवेशी दिनभर बेधड़क घूमते रहते हैं। इससे हर पल खतरा बना रहता है। बाजार में मवेशियों की बेधड़क आवाजाही से सब्जी विक्रेता व ग्राहकों को काफी परेशानी होती है।
सुरेश सोनकर, जय सोनकर, जानकी बाई ने कहा कि इतवारी बाजार में गंदगी का आलम है। यहां की सफाई कर मवेशियों की आवाजाही पर रोक लगनी चाहिए। ऐसी स्थिति में यहां व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है। कुछ मवेशी मालिक जानबूझकर बाजार के पास अपने जानवर छोड़कर चले जाते हैं। बाजार के बीचो- बीच मवेशी बेधड़क घूमते रहते हैं। कई बार जानवरों की लड़ाई में यहां सब्जी खरीदने आए लोग घायल भी हो चुके हैं,बावजूद इसके इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बीच में कुछ दिनों के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया था, अब फिर से स्थिति पहले जैसे हो गई है। आवारा मवेशियों की धरपकड़ नहीं होने से सड़कों पर मवेशी डेरा जमाए बैठे रहते हैं। इस संबंध में निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि धमतरी शहर में मवेशी धरपकड़ अभियान जारी है। कुछ-कुछ दिन के अंतराल में मवेशियों की धरपकड़ हो रही है। सड़क में घूमते मवेशियों को पकड़ने के बाद मवेशी मालिकों पर जुर्माना भी लगाया गया है।
मवेशी धरपकड़ की कार्रवाई में लाई जाए तेजी
गाेकुलपुर वार्ड के पूर्व पार्षद महेश साहू का कहना है कि बेसहारा व पालतू मवेशियों के सड़क में बैठे रहने से कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। यदि मवेशी मालिक सड़क में मवेशियों को छोड़ना बंर करें तो राहत मिलेगी। भूपेंद्र निर्मलकरने कहा जिला प्रशासन की पहल पर रोड में बैठे आवारा मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी बांधने भी कहा गया लेकिन अब गिनती के जानवरों को छोड़कर किसी भी जानवर के गले में यह दिखाई नहीं दे रहा है। रात में खतरा बना रहता है। रामनिहोरा निषाद ने कहा फिर से मवेशी धरपकड़ अभियान को लगातार जारी रखना चाहिए। सड़क से मवेशी हटेंगे तो दुर्घटनाओं पर काफी हद तक रोक लग सकेगी। मवेशी पकड़ने का अभियान जारी रहे। डा प्रदीप शर्मा ने कहा कि बाजार में बारहों महीने मवेशी घूमते रहतेे हैं। मवेशियों की धरपकड़ होनी चाहिए। बाजार में मवेशियों के घूमने से हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मेरठ में प्रेगनेंट पत्नी को पति ने चाकू से गोद डाला, पुलिस को कॉल करके बोला- 'डेडबॉडी पड़ी है, आकर उठा लो'
लंच ब्रेक के दौरान फिर भिड़ गई भारत और इंग्लैंड की टीम? यशस्वी जायसवाल ने यूं दिखाई उंगली
बिहार विधानसभा चुनाव : क्या कांग्रेस बचा पाएगी अपनी सीट? किस दल पर भरोसा जाताएगी कदवा की जनता
विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे में खेलते रहना चाहिए : मोंटी पनेसर
देशभर में शुरू हुआ मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम तो विपक्षी पार्टियों के सांसद करेंगे इसका विरोध : अरविंद सावंत