Next Story
Newszop

जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं

Send Push

लोहरदगा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक रामेश्वर उरांव लोहरदगा जिला अंतर्गत पेशरार प्रखंड मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित हुए और कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से मुलाक़ात कर विभिन्न समस्याओं का समाधान किया। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से पेयजल ,राशन कार्ड,पथ निर्माण,पुलिया निर्माण, मंईयां सम्मान याेजना, अबुआ आवास योजना,आधार कार्ड सहित समस्याओं को रखा। इसपर त्वरित करवाई करते हुए विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा की पेशरार सुदूरवर्ती इलाक़ा है, यहां आदिम जनजाति वास करती हैं एवं यहां तक विकास कार्य करने के लिए विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है । ऐसे में मैं प्रखंड तक पहुंच कर समस्याओं का समाधान करना चाहता हूं । मैं चाहता हूं ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से हमेशा मिलता जुलता रहूं और प्रखंड स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान कर सकूं। वर्तमान गठबंधन सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के माध्यम से महिला बहनों को सशक्त करने का काम किया है। अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों और गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ साथ सामाजिक ,सांस्कृतिक चेतना का विकास करने की आवश्यकता है। मौक़े पर बडी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, आम जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Loving Newspoint? Download the app now