Next Story
Newszop

इंग्लैंड ने रचा इतिहास: तीसरे वनडे में दर्ज की 342 रनों से जीत, दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया

Send Push

साउथैम्पटन, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 342 रनों से पटखनी देते हुए रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की। हालांकि 3 मैच की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से बाजी मारी। यह जीत केवल इंग्लैंड के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई, क्योंकि दक्षिणी अफ्रीकी टीम ने लंदन (लॉर्ड्स) में पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 414 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 96 गेंदों में 100 रन बनाए, जबकि जैकब बेटहैल ने अपने करियर का पहला शतक (110 रन, 82 गेंद) जड़ा। जोस बटलर ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों पर 62 रनों की तेज-तर्रार इनिंग खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 72 रनों पर ऑल आउट हो गई। अफ्रीकी टीम के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। कार्बिन बॉश (20 रन) और केशव महाराज (17 रन) के साथ ट्रिस्टन स्टब्स ने 10 रन का योगदान दिया। कप्तान टेंबा बावूमा को मांसपेशी चोट के कारण बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया।

इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 18 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए, इन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। जबकि आदिल राशिद ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं, ब्रेडन कार्स को दो सफलता मिली।

सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज रहे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं, सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जो रूट (175 रन) प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

रिकॉर्ड में दर्ज मैच

इंग्लैंड की यह जीत मेंस वनडे के इतिहास में सबसे बड़े रन-मार्जिन (342 रन) से जीत का नया रिकॉर्ड भी बन गई, जो पहले भारत द्वारा श्रीलंका के खिलाफ 317 रन की जीत का रिकॉर्ड था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने 1998 के बाद पहली बार इंग्लैंड में वडे सीरीज जीती है। अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now