दुबई, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News). एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया ने एक बार फिर चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी. रविवार रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
पाकिस्तान से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल की. युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 39 गेंदों में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उप-कप्तान शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 47 रन जोड़े. वहीं तिलक वर्मा ने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर भारत को जीत तक पहुंचाया. उनकी पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 2 विकेट लिए, जबकि अबरार अहमद और फहीम अशरफ को 1-1 सफलता मिली.
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए. साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. सैम अय्यूब ने 21 रन बनाए, जबकि फहीम अशरफ ने 8 गेंदों पर नाबाद 20 रन और कप्तान सलमान आगा ने नाबाद 17 रन जोड़े.
भारत की ओर से शिवम दूबे सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया.
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-4 में दमदार आगाज किया है और फाइनल की राह पर महत्वपूर्ण कदम बढ़ा लिया है.
You may also like
पूर्वांचल का पहला सैनिक स्कूल नवाबगंज में खुला
Pak vs Ban T20 Highlights: बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, शाहीन-रऊफ को तीन-तीन विकेट
व्हाइट हाउस पहुँचे शहबाज़ शरीफ़ और आसिम मुनीर, ट्रंप बोले- फील्ड मार्शल बहुत शानदार इंसान
Pak पीएम शरीफ और मुनीर को अमेरिका में नहीं मिला सम्मान, ऐसे हुई बेइज्जती
IND W vs ENG W Highlights: विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम को मिली 153 रनों से हार, बॉलिंग के साथ बैटिंग भी पूरी तरह फेल