धमतरी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिहावा रोड में अब धमतरी के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क में तेंदुआ दिखने लगा है। जिससे आसपास के रहने वाले दहशत में हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सर्चिग में जुट गई है। शनिवार शाम तो दो तेंदुआ सड़क में आ गए थे जिसकी वजह से थोड़ी देर के लिए गाड़ियां थम गई थी।
धमतरी रेंज में एक तरफ हाथी बैठा हुआ है जिसकी निगरानी में वन विभाग की टीम लगी हुई है। इसके बाद अब दिन में भी तेंदुआ दिखाने से लोगों को के मन में डर सता रहा है। वन विभाग ने अब तेंदुआ की ओर भी अपनी टीम लगा दी है। जानकारी के अनुसार सिहावा रोड में मथुराडीह के आगे ढाबा के पास शनिवार शाम दो घंटे के अंतराल में दो बार तेंदुआ देखा गया। एक बार तो दो तेंदुए आ गए और ट्रैफिक रुक भी गया था।
नगरी रोड स्थित राजा ढाबा के संचालक आशीष रणसिंह ने बताया कि, शनिवार शाम पांच ढाबा के पास शनिवार शाम दो घंटे के अंतराल में दो बार तेंदुआ देखा गया। एक बार तो दो तेंदुए आ गए और ट्रैफिक रुक भी गया था। नगरी रोड स्थित राजा ढाबा के संचालक आशीष रणसिंह ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे ढाबा के एक कुत्ता को तेंदुआ ले गया, जिसकी तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हुई है। इसके बाद लगभग सत बजे वहीं पर हनुमान मंदिर के पास दो तेंदुआ देखे गए। दो तेंदुआ की वजह से दोनों तरफ की गाड़ियां रुक गई थी, उसके बाद तेंदुए चले गए। इस संबंध में वन विभाग को सूचना दे दी गई है।
वन विभाग के डिप्टी रेंजर आरके तिवारी ने बताया कि, नगरी रोड में शनिवार शाम तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है। ढाबा के सीसी कैमरा में कैद हुआ है। कुछ ही दूर पर पद चिन्ह भी देखे गए हैं। वन विभाग की टीम लगातार सर्चिग कर रही है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि, शाम होने के बाद आसपास न निकलें। जंगली इलाका होने की वजह से शिकार की तलाश में रोड तक पहुंच रहे हैं। हाथी बरारी, शकरवारा के ऊपर कुछ दिनों से से विचरण कर रहा है। वहीं पर भोजन पानी सभी पर्याप्त उपलब्ध होने के कारण रुका हुआ है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मेरी गर्लफ्रेंड 15 दिन में एक बार नहाती है, पास बैठते ही बदबू से दम घुटने लगता है। प्यार में अंधा हुआ लड़का अब रहा है पछता
बीवी तो बीवी, सास भी करती थी दामाद के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान
बड़ी उम्र की महिलाएं पुरुषों से चाहती हैं ये चीज। मिलते ही हो जाती हैं बेकाबू।
बोल्डनेस की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें, हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक
नौकर रोज़ स्वादिष्ट मटन खिलाकर मालकिन को करता था खुश, 55 साल की उम्र में मालकिन का दिल जीतकर रचाई 22 साल की लड़की से शादी