नई दिल्ली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जैन गुजरात के सूरत में रविवार को आयोजित आत्म ध्यान संकल्प महोत्सव में शामिल हुए। इस महोत्सव का आयोजन कॉन्फ्रेंस की नवगठित आत्मध्यान प्रचार योजना के अंतर्गत आचार्य भगवंत डॉ. शिवमुनिजी म.सा. के सान्निध्य में हुआ।
अतुल जैन ने इस पावन अवसर पर कहा कि यह महोत्सव स्थानकवासी समाज की आध्यात्मिक उन्नति, आत्मचिंतन और ध्यान एवं साधना की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। स्थानकवासी जैन समाज की एकता भावना श्रमण संघ के सानिध्य में पुष्ट होती रही है। इसी ध्येय को केंद्र में रखकर इस महत्वपूर्ण योजना की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पाकिमार (प्रिंट) कति जैन को ही है। स्थानकवासी जैन समाज की एकता व भावना श्रमण संघ के सानिध्य में पुष्ट होती रही है। इसी ध्येय को केंद्र में रखकर इस महत्वपूर्ण योजना की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकुमार (पिंटू) कर्णावट जैन को दी है। हम सब बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हमें आचार्य भगवंत शिवमुनिजी म.सा. का नेतृत्व मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस अपने चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। इसके तहत आध्यात्मिक एवं सहधार्मिक मान्यताओं के साथ समस्त समाज के लिए कार्यक्रमों को जोड़ा गया है। पहली बार विभिन्न योजनाओं का गठन कर उन्हें सक्षम नेतृत्व प्रदान किया गया। इसमें मुख्य रूप से आत्मध्यान प्रचार योजना, हर प्रान्त जैन भवन, डाटा डिजिटलाईजेशन, जन कल्याण समिति (जिसके माध्यम से केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली समस्त सहायताओं को जन-जन तक उपलब्ध करवाने का कार्य), जैन भवन में राष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च सेंटर की स्थापना और पाण्डुलिपियों का संग्रह जैसे कार्यक्रम चल रहे हैं।
अतुल जैन नेबताया कि आज आचार्य भगवन के सान्निध्य में विश्व शांति वर्ष घोषित कर रहा हूं। इसके अन्तर्गत विभिन्न आध्यात्मिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें क्षमापना दिवस, जेलों में कैदियों को फल वितरण, साहित्य वितरण, देश के जवानों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन, पूज्य आचार्य भगवन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 84000 आयम्बिल/एकासन जैसे अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व शांति की कामना, 1008 गरीब कन्याओं का विवाह तथा वर्ष के अंत में एक विश्व स्तरीय शांति सम्मेलन का आयोजन शामिल है।
उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि आचार्य डॉ. शिवमुनि जी म.सा. के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की जिम्मेदारी श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, नई दिल्ली को दी जाए, जिससे कि त्रि-दिवसीय कार्यक्रम को दिव्यता और भव्यता के साथ मनाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
विकास की कतार में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति को भी मिलेगा योजनाओं का लाभः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जब पहली बार मशीन से बर्फ जमाने का हुआ था प्रदर्शन
मां, भाई, बहन .... परिजनों का नाम लिख युवक ने की जीवनलीला समाप्त, राजस्थान के उदयपुर की हैरान करने वाली घटना
ओडिशा: छात्रा से सेक्सुअल फेवर मांगने वाला टीचर अरेस्ट, पीड़िता की हालत नाजुक, डॉक्टर बोले- अगले 48 घंटे अहम
सुशांत सिंह राजपूत के थे सपने 50 लेकिन 39 रह गए अधूरे, जिसकी वजह से तड़पती होगी आत्माˈ