Next Story
Newszop

शार्प शूटर सोहराब की तलाश कर रही यूपी एसटीएफ

Send Push

लखनऊ, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ में कुख्यात शार्प शूटर सोहराब के फरार होने की सूचना पर यूपी एसटीएफ उसे तलाशने में जुटी हुई हैं। बीते सप्ताह सोहराब नई दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल से पैरोल पर छूट कर अपनी पत्नी से मिलने लखनऊ आया था, लेकिन वापस तिहाड़ जेल नहीं पहुंचा।इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तत्काल लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस और यूपी एसटीएफ को सूचना दी।

इस मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि शार्प शूटर साेहराब की तलाश में पुलिस की स्पेशल टीम के साथ एसटीएफ की एक टीम काे लगाया गया है। जल्द उसकी गिरफ्तारी करते हुए दिल्ली पुलिस काे साैंप दिया जाएगा।

बता दें कि लखनऊ में दहशत का दूसरा नाम बन चुके सलीम, सोहराब और रूस्तम भाईयों को शार्प शूटरों के तौर पर जाना जाता है। उनके ऊपर लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, नई दिल्ली में हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, लूट, धमकी देने, सरकारी जमीन बेचने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। इस वक्त तीनों भाईयों को गिरफ्तार कर नई दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया था। जहां से सोहराब पैरोल पर छूट कर आया और इसके बाद फरार हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now