-सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
गुवाहाटी, 25 मई . भारत विकास परिषद की पश्चिम गुवाहाटी शाखा ने आज मानव सेवा की एक उत्कृष्ट मिसाल पेश की . यह संस्था लंबे समय से आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए सेवा कार्य करती आ रही है. इसी क्रम में रविवार को एक विशेष पहल के तहत निःशुल्क मोतियाबिंद एवं कैटरैक्ट जांच शिविर का आयोजन किया गया.
गुवाहाटी स्थित श्री शंकरदेव नेत्रालय के सहयोग से यह शिविर राजधानी के मालीगांव के बरागांव नेपाली विद्यालय में आयोजित हुआ. शिविर में 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लगभग 100 आर्थिक रूप से असहाय मरीजों की नेत्र जांच की गई.
जांच के उपरांत पता चला कि उपस्थित मरीजों में से लगभग आधे से अधिक लोगों को मोतियाबिंद और कैटरैक्ट की समस्या है. ऐसे सभी मरीजों की श्री शंकरदेव नेत्रालय में पूर्णतः निःशुल्क सर्जरी की जाएगी.
सिर्फ इतना ही नहीं, कैटरैक्ट से पीड़ित मरीजों को बरागांव नेपाली विद्यालय से गुवाहाटी स्थित श्री शंकरदेव नेत्रालय तक आने-जाने की समस्त व्यवस्था भी भारत विकास परिषद की पश्चिम गुवाहाटी शाखा द्वारा की जाएगी.
इस संबंध में जागरूक नागरिकों ने कहा कि आज के महंगे इलाज के दौर में भारत विकास परिषद की इस पहल तथा श्री शंकरदेव नेत्रालय के चिकित्सकों और सहयोगी कर्मियों द्वारा किए गए नि:शुल्क सेवा कार्य हेतु वे सभी आभार प्रकट करते हैं.
/ देबजानी पतिकर
You may also like
फ्लाईओवर विवाद मामले में सचिव, डीसी और प्रशासक को समन जारी
IPL 2025: SRH बनाम KKR मैच में हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी रही प्ले ऑफ द डे
शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद गावस्कर ने दी सलाह, कहा- खिलाड़ियों का सम्मान पाने के लिए...
गुयाना के 59वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे शशि थरूर
राजस्थान: चाची का शर्मनाक काम! भतीजी का करवा दिया रेप, फिर देती रही ऐसी धमकी